Bhiwani : जूनियर विश्व मुक्केबाजी में बीबीसी की निशा ने जीता स्वर्ण पदक

Bhiwani : जूनियर विश्व मुक्केबाजी में बीबीसी की निशा ने जीता स्वर्ण पदक
X
  • बीबीसी के बॉक्सरों ने ओलंपिक सहित विश्व मुक्केबाजी में झटके 21 पदक
  • पदक विजेता निशा का प्रशिक्षकों व खेलप्रेमियों ने किया स्वागत
  • मुक्केबाज निशा ने एक माह में लगातार दूसरी बार जीता स्वर्ण पदक

Bhiwani : अरमिनया में 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक हुई जूनियर विश्व मुक्केबाजी में भिवानी बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाज निशा गुलेरिया ने शानदार प्रदर्शन कर 52 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। पदक विजेता निशा का शनिवार को बीबीसी में पहुंचने पर खेल प्रशिक्षकों एवं खेलप्रेमियों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

क्लब के मुख्य प्रशिक्षक जगदीश सिंह ने बताया कि निशा का एक माह में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता है। निशा ने 24 अक्तूबर से 4 नवंबर तक कजाकिस्तान में हुई जूनियर एशियाई मुक्केबाजी में भी स्वर्ण पदक जीता था। निशा की दो बड़ी बहने ललिता व नेहा भी मुक्केबाज है। ललिता भी 69 किलोग्राम भारवर्ग की युवा एशियाई चैंपियनशिप व एशियन की बेस्ट बॉक्सर का खिताब जीत चुकी है तथा नेहा ने हालही में गोवा में राष्ट्रीय खेलों में 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

बीबीसी का मुक्केबाजी में विश्व कीर्तिमान

क्लब के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने बताया कि निशा ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में रूस की मुक्केबाज को 4-1 तथा फाइनल में कजाकिस्तान की मुक्केबाज को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि क्लब का ये विश्व मुक्केबाजी में ओलंपिक सहित 21वां पदक है, जो विश्व कीर्तिमान है, इनमें 11 स्वर्ण, 2 रजत व 8 कांस्य पदक शामिल है।

यह भी पढ़ें - Jind : गतौली में नहर पर काम करते हुए मनरेगा महिला मजदूर को सांप ने काटा


Tags

Next Story