Bhiwani : लोहारू में यश क्लोथ स्टोर के मालिक पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां

Bhiwani : लोहारू में यश क्लोथ स्टोर के मालिक पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां
X
  • व्यापारी का बेटा बाल-बाल बचा, बदमाश मौके से फरार
  • 2 महीने पहले यश क्लोथ स्टोर के मालिक से बदमाश पोपट ने मांगी थी 30 लाख की रंगदारी

Bhiwani : लोहारू शहर में शनिवार सांय करीब साढे चार बजे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने यश क्लोथ स्टोर के मालिक पर गोलियां बरसा दी। बाद में दहशत फैलाने के लिए एक हवाई फायर कर दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। हमले में दुकान मालिक सुनील का बेटा यश बाल-बाल बचा। गोली यश की कमर पर बंधी बेल्ट से टकरा गई और उसे हलकी चोट लगी। सूचना मिलते ही लोहारू थाना पुलिस (Police) टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में शहर के आसपास के इलाके में वीटी कर नाकाबंदी कर दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी अनुसार सांय के करीब साढ़े चार बजे कपड़ा व्यापारी अपनी दुकान में अपने बेटे यश व दो कर्मचारियों के साथ बैठा हुआ और उसकी पत्नी भी दुकान पर ही मौजूद थी। इतने में लाल टीशर्ट और लॉवर पहने एक युवक आया और दुकान के सामने खड़ा होकर दुकान मालिक के बेटे यश पर गोली चला दी। बाद में वह बदमाश दहशत फैलाते हुए एक हवाई फायर करके दूसरे साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरटिया रोड की ओर फरार हो गया। इस दौरान दुकान मालिक सुनील बचाओ बचाओ बोलते हुए दुकान से बाहर भी आता है। पिस्तौल की गोली यश के कमर पर बंधी बेल्ट से टकराई, जिससे यश को चोट भी लगी। महज 10 सेकेंड का यह घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गोली की आवाज सुनकर बाजार में मौजूद लोग तुरंत कपड़ा व्यापारी की दुकान पर पहुंच गए और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही लोहारू थाना प्रभारी विद्यानंद, एएसआई विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मौके पर पहुंचे डीएसपी अशोक कुमार ने कपड़ा व्यापारी से बातचीत की और दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। वहीं फरटिया रोड गली में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। इस घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से गोली चलाने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर शहर में बढ़ रहे अपराधों पर शिकंजा कसने की मांग की। डीएसीपी अशोक कुमार ने कहा कि दोनों बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। व्यापारियों का डरने की कोई जरूरत नही है। पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। आम लोगों के सहयोग से अपराधियों के साथ सख्ती से निपटेंगे।

दो महीने पहले व्यापारी सुनील के बेटे यश से व्हाट्सएप कॉल से पोपट ने मांगी थी 30 लाख की रंगदारी

ज्ञात रहे कि 20 मई 2023 को इसी कपड़ा व्यापारी सुनील के बेटे यश को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पोपट नामक युवक ने धमकी देते हुए 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर पोपट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पोपट व उसके दो साथियों कृष्ण और मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पोपट का एक वायरल वीडियो और धमकी भरा पत्र का मामला उजागर हुआ था। इसके बाद पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया था। इस पूरे मामले में लोहारू पुलिस मुख्य आरोपी पोपट सहित पांच लोगों को हिरासत में ले चुकी है। जबकि पोपट अब भी जेल में है, बाकी सभी आरोपी जमानत पर बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें - Hisar : मेडिकल स्टोर पर कन्या भ्रूण हत्या मामले का पर्दाफाश


Tags

Next Story