भिवानी बोर्ड ने ओपन परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ाई

भिवानी बोर्ड ने ओपन परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ाई
X
आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय परीक्षा के फार्म भरने के लिए 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 31 दिसम्बर, 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी कर दिया गया है।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी तथा सीनियर सैकेंडरी पूर्ण विषय; फ्रैश कैटेगरी व सीटीपी, रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय परीक्षा मार्च-2022 के लिए विलम्ब शुल्क 1000 रुपये सहित ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 17 जनवरी कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी तथा सीनियर सैकेंडरी पूर्ण विषय फ्रैश कैटेगरी सीटीपी रि-अपीयर व आंशिक अंक सुधार व पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय परीक्षा के फार्म भरने के लिए 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 31 दिसम्बर, 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 जनवरी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपनाए माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नम्बर दर्ज करें, किसी कोचिंग सेंटर या साईबर कैफे वाले का मोबाईल नम्बर दर्ज न करवाएं, ताकि बोर्ड द्वारा छात्रहित के दृष्टिगत समय.समय पर बोर्ड द्वारा जो-जो जानकारियां दी जाती है वे सीधे परीक्षार्थी तक पहुंच सके। ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। निर्धारित शुल्क बोर्ड कार्यालय के निमित बैंक खाते में जमा होना।

Tags

Next Story