भिवानी बोर्ड ने बढ़ाई संबद्धता के लिए आवेदन-पत्र व शुल्क प्राप्ति की तिथि

हरिभूमि न्यूज.भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 के लिए मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए संबद्धता के लिए आवेदन-पत्र व शुल्क प्राप्ति की तिथि को बढ़ाकर बिना विलम्ब शुल्क सहित 15 फरवरी कर दिया गया है तथा विलम्ब शुल्क 5000 रूपये सहित 16 फरवरी से एक मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 2000 रूपये व अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष 8000 रूपये के साथ आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय द्वारा प्रथम बार मिडल कक्षा तक स्थाई मान्यता प्राप्त की है और शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता ली जानी है तो उस विद्यालय द्वारा सम्बद्धता शुल्क 8,000 रूपये के साथ बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना होगा। जिन विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 की सम्बद्धता के लिए शुल्क जमा नहीं करवाया गया है, उस विद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 एवं 2020-21 दोंनो वषार्ें के लिए सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क जमा करवाया जाना है।
सम्बद्धता आवेदन-पत्र का नया प्रोफार्मा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित शुल्क, नवीनतम समिति का प्रमाण-पत्र, स्टाफ स्टेटमैंट व मान्यता की सत्यापित छायाप्रति सलंग्न की जानी अनिवार्य है। सम्बद्धता आवेदन-पत्र एवं शुल्क दस्ती तौर व डाक के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में जमा करवाया जाना है इसके अतिरिक्त सम्बद्धता शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काउंटर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS