Bhiwani : शिक्षा बोर्ड ने जारी की डीएलएड प्रायोगिक परीक्षाओं की संशोधित तिथियां

Bhiwani : शिक्षा बोर्ड ने जारी की डीएलएड प्रायोगिक परीक्षाओं की संशोधित तिथियां
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा जुलाई-2023 के छात्र-अध्यापकों की स्थगित हुई बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 04 से 12 सितम्बर तक करवाने का निर्णय लिया गया है।

Bhiwani : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा जुलाई-2023 के छात्र-अध्यापकों की स्थगित हुई बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन 04 से 12 सितम्बर (समय 9:00 बजे से 3:00 बजे) तक करवाने का निर्णय लिया गया है।

डॉ. यादव ने बताया कि जिला नूंह व प्रदेश के कुछ जिलों में गत दिनों धारा-144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण 24 से 29 अगस्त तक होने वाली बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। अब जिला नूंह व अन्य जिलों में परिस्थितियां सामान्य होने के चलते, ये परीक्षाएं 4 से 12 सितम्बर तक संचालित होंगी। सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड. की बाह्य परीक्षाएं बोर्ड कार्यालय द्वारा नियुक्त परीक्षकों के माध्यम से संचालित करवाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी बोर्ड द्वारा की जाएगी। सभी संस्थाएं डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) के छात्र-अध्यापकों की बाह्य व आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल में संचालित करवाना सुनिश्चित करें व ऑनलाइन अंक भरने, ड्यूटी चार्ट, निर्देश-पत्र व प्रोग्राम चार्ट हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें - Ambala : ट्रक चालक की लापरवाही से हुए हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

Tags

Next Story