Bhiwani : एचटेट परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड सचिव ने दिए दिशा-निर्देश

Bhiwani : एचटेट परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड सचिव ने दिए दिशा-निर्देश
X
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सचिव ज्योति मित्तल एवं विशेष कार्याधिकारी अध्यक्ष विपिन कुमार ने बोर्ड मुख्यालय पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एचटेट परीक्षा के सुसंचालन के लिए दिशा निर्देश दिए तथा उड़नदस्तों को कर्त्तव्य व उत्तरदायित्व की जानकारी दी।

Bhiwani : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 2 व 3 दिसम्बर को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के नकल विहीन व सुव्यवस्थित संचालन के लिए पुख्ता प्रबन्ध कर लिए गए हैं। बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी व कर्त्तव्यपरायणता से कार्य करेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सचिव ज्योति मित्तल एवं विशेष कार्याधिकारी अध्यक्ष विपिन कुमार ने बोर्ड मुख्यालय पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एचटेट परीक्षा के सुसंचालन के लिए दिशा निर्देश दिए तथा उड़नदस्तों को कर्त्तव्य व उत्तरदायित्व की जानकारी दी।

बोर्ड सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 252028 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे, जिनके लिए 408 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। 2 दिसम्बर शनिवार को लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी, जिसमें 260 परीक्षा केंद्रों पर 76339 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। 3 दिसम्बर को प्रात:कालीन सत्र में 10:00 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा में 408 परीक्षा केंद्रों पर 121574 एवं सांयकालीन सत्र में 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा में 188 परीक्षा केंद्रों पर 54115 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 172 प्रभावशाली उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जिला प्रशासन का एक अधिकारी तथा शिक्षा बोर्ड का एक अधिकारी व कर्मचारी प्रतिनिधि के तौर पर शामिल है।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी बोर्ड मुख्यालय पर हाईटैक कंमाड एंड कंट्रोल सैन्टर स्थापित किया गया है। परीक्षा के दौरान बोर्ड की पैनी निगाहें प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर हाईटैक कमांड एंड कंट्रोल सैन्टर के माध्यम से लगातार बनी रहेगी। प्रविष्ट हो रहे अभ्यर्थियों की लाईव मॉनिटरिंग की जाएगी तथा नकल में संलिप्तता पाए जाने पर अनुचित साधन का केस दर्ज किया जाएगा। नेत्रहीन व अशक्त अभ्यर्थी जिनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक है, जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं व लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी को स्वयं लेखक के चयन की अनुमति दी जा रही है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के अनुरोध पर लेखक की सुविधा केन्द्र अधीक्षक द्वारा भी दी जा सकती है।

मंगलसूत्र पहनने की होगी छूट

उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। सिख व ईसाई अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। सभी उड़नदस्तें व ऑब्जर्वर द्वारा समय-समय पर जैमर, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डाटा कैप्चरिंग, विडियोग्राफी, सीसीटीवी को चैक करना अति आवश्यक है। परीक्षा केंद्र में बिना पहचान पत्र किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का प्रवेश नहीं होगा, इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना पहचान पत्र साथ लेकर ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहें तथा परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ द्वारा भी परीक्षा के दौरान गले में पहचान पत्र डालकर रखा जाना अनिवार्य है। फर्म की ओर से नियुक्त जैसे कैमरा मैन, बायोमैट्रिक मैन, सीसीटीवी इत्यादि के कर्मचारी के लिए भी पहचान पत्र पहनना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें - Kaithal : अनैतिक कार्य करवाने के मामले में कैफे सह-संचालक काबू


Tags

Next Story