Bhiwani : बार एसोसिएशन चुनाव का बजा बिगुल, 15 दिसंबर को होगा मतदान

Bhiwani : बार एसोसिएशन चुनाव का बजा बिगुल, 15 दिसंबर को होगा मतदान
X
  • 7 नवंबर तक वोटर लिस्ट बार काउंसिल पंजाब व हरियाणा को होगी भेजनी
  • बार काउंसिल की हिदायत अनुसार निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण होंगे चुनाव

Bhiwani : प्रदेशभर में बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज गया है। आगामी 15 दिसंबर को होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने भिवानी बार एसोसिएशन के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया। इसमें चुनाव कमेटी के चेयरमैन सीनियर अधिवक्ता सुरेश मेहरा व रिटर्निंग ऑफिसर विकास बुडानिया, एआरओ सुधीर खनगवाल व पीयूष वर्मा को नियुक्त किया। इसके अलावा अमित बंसल, संगीता यादव, कृष्ण मलिक, रेखा, अविनाश तंवर, सुरजीत सैनी, अमित ढुल, विमल परमार, जितेंद्र सिंघल, मुकेश गुलिया, प्रेम यादव, अनिल साहु, बलबीर सिंह, सौरभ पंडित, मदन वर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया।

एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने बताया कि शनिवार को जनरल हाऊस की मीटिंग कर सर्वसम्मति से चुनाव कमेटी का गठन किया गया हैं। ये कमेटी चुनाव के लिए निष्पक्षता से कार्य करेगी तथा चुनाव बार काऊंसिल की हिदायतों अनुसार निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण करवाएं जाएंगे। कमेटी के प्रधान सुरेश मेहरा व रिटर्निंग अधिकारी विकास बुडानिया ने संयुक्त रूप से बताया कि सात नवंबर तक वोटर लिस्ट, चुनाव कमेटी व रिटनिंर्ग अधिकारियों के नाम बार काऊंसिल पंजाब व हरियाणा को भेजने होंगे। 14 नवंबर को रिटर्निंग अधिकारी वोटर लिस्ट जारी करेंगे, 15 को मतदाता सूची चस्पा होगी, 22 से पहले मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे तथा 30 नवंबर तक स्टेट बार काऊंसिल आपत्तियों पर निर्णय लेगी। 15 दिसंबर तक मतदान तथा उसी दिन परिणाम भी घोषित होगा।

यह भी पढ़ें - Rewari : साइबर ठगों के चंगुल में फंसा कैशियर, लगा दिया सवा करोड़ का चूना

Tags

Next Story