Bhiwani : सीएम फ्लाइंग ने लकड़ियों से भरे 14 ट्रैक्टर किए काबू

Bhiwani : सीएम फ्लाइंग व सीआईडी की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध रूप से लाई लकड़ी से भरे 14 ट्रैक्टरों को पकड़ा। इनमें से चार ट्रैक्टरों को छोड़ा गया, बाकि ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी। टीम की इस कार्रवाई से लकड़ी के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार सुबह सीएम फ्लाइंग, सीआईडी व वन विभाग की संयुक्त टीम लकड़ी मार्केट में पहुंची। वहां पर 14 ट्रैक्टर-ट्राली लकड़ियों से भरे हुए मिले। जिनमें से करीब दस ट्रैक्टर-ट्रालियों में हरे पेड़ों की लकड़ियां थी। बाकी चार ट्रैक्टरों में सूखी लकड़ियां लाई हुई थी। टीम ने जिन ट्रैक्टरों में हरे पेड़ों की लकड़ियां थी, उन ट्रैक्टर मालिकों से वन विभाग से हरे पेड़ काटे जाने की अनुमति पत्र दिखाए जाने की मांग की, लेकिन उनमें से कोई भी ट्रैक्टर चालक इस बारे में कोई प्रमाण नहीं दिखा पाया। जिसकी वजह से वन विभाग की टीम ने उक्त दस ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल आरंभ कर दी। वहीं जिन चार ट्रैक्टरों में सूखे पेड़ों की लकड़ियां थी, उन ट्रैक्टरों को छोड़ दिया गया। टीम के इस तरह के अभियान की खबर मिलते ही लकड़ी के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कम्प मच गया। कई वाहन चालक तो लकड़ियों को लेकर दूसरे मार्गो से निकलते नजर आए। यह स्थिति दोपहर तक बनी रही। टीम के वहां से आने के बाद ही लकड़ी से भरे वाहन फिर से लकड़ी बाजार में पहुंचे।
हरे पेड़ाें पर चलता है कुल्हाड़ा
वन अधिकारियों ने बताया कि अनेक जगहों पर लोग बिना जरूरत व बिना किसी अनुमति के हरे पेड़ों को काटकर मोटा मुनाफा कमा रहे है, जबकि हरे पेड़ काटने से हरियाली खत्म हो रही है। हरियाली खत्म होने की वजह से पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन होता जा रहा है। उन्होंने इसी क्रम में 14 ट्रैक्टरों को लकड़ियों से भरा हुआ पाया, जिनमें से दस ट्रैक्टरों में हरे पेड़ काट कर लादे गए थे। बाकी में सूखी लकड़ियां थी। जिनमें सूखी लकड़ियां थी, उन ट्रैक्टरों को छोड़ा गया है। बाकी को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जुर्माना लगाने व कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Deependra Hooda बोले : पंजाब सरकार हरियाणा के हितों के साथ खिलवाड़ की कोशिश न करे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS