Bhiwani : सीएम फ्लाइंग ने स्मार्ट न्यूट्रिशन सेंटर पर मारा छापा, बेची जा रही थी प्रतिबंधित दवाईयां

Bhiwani : महम रोड स्थित स्मार्ट न्यूट्रिशन सेंटर पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग, गुप्तचर विभाग, औषधी नियंत्रक व फूड सेफ्टी नियंत्रक टीम ने संयुक्त रुप से छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने सेंटर से एलोपैथी दवाईयां बरामद की, जो बिना लाइसेंस के बेचना गैरकानूनी है। साथ ही टीम को शिकायत मिल रही थी कि सेंटर पर प्रतिबंधित दवाईयां (Medicines) भी बेची जा रही है। टीम ने छापेमारी करके जांच शुरु कर दी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम को सीएम फ्लाइंग टीम में गुप्तचर विभाग के इंचार्ज सुनील कुमार, औषधी नियंत्रक मनदीप मान व फूड सेफ्टी नियंत्रक दीपक चौधरी ने संयुक्त रूप से स्मार्ट न्यूट्रिशन सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दवाईओं के सैंपल लिए गए। औषधी नियंत्रक मनदीप मान ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां एलोपैथी दवाईयां बेची जा रही है, जो प्रतिबंधित व गैर कानूनी है। साथ ही बिना किसी स्टॉक, बिना किसी बिल के दवाई बेची जा रही थी। इसके अलावा भी कई खामियां यहां मिली है। दवाओं के सैंपल लिए गए हैं। फूड सफेटी अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि शिकायत के आधार पर रेड मारी गई है। सेंटर पर कुछ इस प्रकार की दवाईयां बेची जा रही थी जो प्रतिबंधित हैं और बेचा जाना गैरकानूनी हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Rewari : जोहड़ में नहाने उतरा युवक डूबा, नहीं लगा कोई सुराग
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS