Bhiwani : कांग्रेसी नेता फरटिया को मिली गोली मारने की धमकी, मामले को लेकर हुई महापंचायत

- कमेटी का किया गया गठन, पुलिस ने धमकी देने वाले 3 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
- कांग्रेस नेता राजबीर फरिटया हरियवास गांव में एक शादी समारोह में गए थे शामिल होने
Bhiwani : कांग्रेस नेता राजबीर फरटिया के साथ रविवार रात को हरियावास गांव में कुछ लोगों ने विवाद करते हुए गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनसे गांव में न आने और दो मिनट में गांव से निकल जाने की धमकी दी। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन नामजद सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। सोमवार को घटना के विरोध में राजबीर फरटिया के समर्थकों ने सतगामा के लोगों के साथ मिलकर पंचायत (Panchayat) हुई जिसमें पांच सदस्यीय कमेटी को आगामी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया।
घटना के समय राजबीर फरिटया हरियवास गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। जब वे गांव के रोहताश जांगड़ा की पुत्री की शादी में शामिल होने के बाद जा रहे थे तो पारस के घर के पास एक गाड़ी में आए तीन युवकों ने उनके साथ गाली गलौच की और कहा कि वह यहां किस लिए आए है। राजबीर ने उस समय अपनी गाड़ी साइड में लगाकर उनको निकाल दिया। बाद में जब वे शादी समारोह से फारिक होने के बाद हरियावास से बिधनोई मार्ग पर जा रहे थे तो पीछे से एक काले रंग की गाड़ी सायरन बजाती हुई आई और उनके गाड़ियों के काफिले को क्रॉस कर हमारी गाड़ियों के आगे लगा दी।
आरोपी जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि या तो दो मिनट में यहां से निकल जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे। उन्होंने बताया कि गांव पास होने के कारण जब लोग वहां पहुंचे तो वो लोग यह चिल्लाते हुए निकल गए कि गांव में दोबारा आने की हिम्मत की तो तुमको गोली मार दी जाएगी। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने मामले में तीन नामजद पूर्व सरपंच सुनील कुमार हरियावास, अमित हरियावास व राकेश कादियान मंढोली कलां सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
मामले को लेकर हुई महापंचायत
रात को हुई इस घटना की सूचना सोशल मीडिया के जरिए पूरे क्षेत्र के गांवों में लोगों तक फैल गई। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग गोपालवास चौक पर चबूतरे पर एकत्रित हुए। लोगों ने राजबीर फरिटया के साथ हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक सोहार्द को खराब करती है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। लोगों ने कहा कि राजबीर फरटिया पिछले साढे तीन साल से समाजसेवा के काम में लगे हुए है। बात चाहे गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग की हो या फिर कन्या शिक्षा को बढावा देने के लिए निजी खर्चे पर बस सुविधा देने की हो, उन्होंने समाजसेवा के उन क्षेत्रों में काम किया है जहां इन कामों की जरूरत थी। ऐसे में दुर्भावनावश उनके साथ ऐसी घटना निंदनीय है।
यह भी पढ़ें-Gurugram : प्रेमी ने शादी से मना किया तो युवती ने निगला जहरीला पदार्थ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS