Bhiwani : मंदिर के महंत आलोक पर जानलेवा हमला, अस्पताल में उपचाराधीन

- नशे में चप्पल पहन मंदिर में घुसने से रोका तो महंत के साथ किया था अभद्र व्यवहार
- आश्रम के महंत ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
Bhiwani : सनातन धर्म में साधु-संतों को भगवान का स्वरूप माना जाता है तथा साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर शुभ कार्यों की शुरूआत की जाती है। लेकिन जिले में एक साधु के साथ मारपीट की गई। साधु पर जानलेवा हमला किया है, जिसके कारण उन्हें चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
घायल साधु आलोक गिरी ने बताया कि वे कस्बा लोहारू के गांव झुप्पा कलां स्थित बाबा मक्खनपुरी आश्रम में महंत है। 30 अगस्त को एक व्यक्ति शराब के नशे में चप्पल पहनकर मंदिर में घुस गया, जिसे चप्पल पहनकर मंदिर में घुसने पर रोका तो वह भड़क गया तथा उनसे गाली-गलौच करने लगा। इसके बाद वहां बैठे कुछ श्रद्धालुओं द्वारा शराबी व्यक्ति को मंदिर से भगा दिया गया। उक्त व्यक्ति ने स्वयं को चोटिल कर पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी, जिसके बाद तीन सितंबर को कुछ व्यक्तियों द्वारा उन पर मंदिर परिसर में हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं ने उन्हें घायल अवस्था में चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि बीते 18 जुलाई को दो व्यक्तियों ने मंदिर में आकर उनसे गाली-गलौच की, जिसकी शिकायत उन्होंने दर्ज करवाई थी, लेकिन उस समय वह मामला आपसी समझौते से सुलझ गया था। घायल आलोक गिरी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गांव के कुछ व्यक्ति उन्हें पसंद नहीं करते तथा वे नहीं चाहते कि वे मंदिर के महंत रहे, इसीलिए द्वेषभाव पूर्ण बार-बार पर उन पर हमला किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - बड़ा हादसा टला : कंटेनर पर गिरा अंडरपास का पोल व गाटर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS