Bhiwani : आधी-अधूरी सफाई ने बिगाड़ दी नहरी पानी की चाल

- हैड ओवरफ्लो तो अंतिम छोर पर पानी नहीं, जुई नहर हुई ओवरफ्लो
- नहर को टूटने से बचाने के लिए बुलडोजर से डलवाई मिट्टी
Bhiwani : नहर व माइनरों की आधी अधूरी सफाई ने नहरी पानी की चाल बिगाड़ दी। तलहटी में शिल्ट होने की वजह से अधिकांश माइनर व नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा। हालात ये हैं कि जुई नहर के पम्प हाऊस संख्या एक पर पानी नहीं पहुंचा, जबकि डॉबर कॉलोनी के नजदीक जुई नहर ओवरफ्लो है, जो कभी भी टूट सकती है। हालांकि सिंचाई विभाग ने नहर को टूटने से बचाने के लिए मिट्टी डालनी शुरू कर दी, लेकिन नहर में पानी ओवरफ्लो ही था।
नहर व माइनरों की सफाई समय पर न होने की वजह से कहीं पर एक तो कहीं पर डेढ़ फुट तक शिल्ट जमी है। गाद न निकालने जाने की वजह से नहर व माइनरों की क्षमता कम हो गई, जबकि उनमें मांग के अनुरूप पानी छोड़ा गया है। क्षमता कम बचने की वजह से हैड के नजदीक से माइनर व नहर ओवरफ्लो हो रही है, जबकि उनके अंतिम छोर पर पानी ही नहीं पहुंच रहा। यह स्थिति अधिकांश माइनर व नहरों की बनी है। टेल पर पानी न पहुंचने की वजह से किसानों के खेत बिना सिंचाई के रह गए है। उल्लेखनीय है कि जिले की अधिकांश नहर व माइनरों की पूरी तरह से सफाई नहीं हो पाई। कई जगहों पर सफाई हुई तो कई जगहों से शिल्ट निकाली गई। जिसके चलते तलहटी में जमा शिल्ट पानी की राह में रोड़ा बना है। जिसकी वजह से नहरों के अंतिम छोर पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
जुई नहर हुई ओवरफ्लो
जुई नहर की आधी अधूरी सफाई की वजह से वीरवार को नहरी पानी ओवरफ्लो हो गई। सुबह नहर उपरी हिस्से तक पानी से भर गई। कई जगहों पर नहर के उपर से खेतों में पानी बहने लगा। इस बारे में लोगाें ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारी जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक जेसीबी से नहर की पटरियों को मजबूत किया। इस दौरान अधिकारियों ने पीछे से जुई नहर में पानी कम करवाया और पानी निगाना फीडर में छोड़ा गया। उसके बाद ही जुई नहर का पानी नियंत्रण में आया। वहीं नहर को टूटने से बचाने के लिए सिंचाई विभाग ने जुई नहर पर पड़ने वाले सभी पम्पों को चलवा दिया। पानी कम होने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें - Jind : सास की हत्या करने के दाेषी दामाद को आजीवन कारावास
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS