Bhiwani : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का इंटरनेशनल बैकलॉरिएट के साथ हुआ एमओयू

Bhiwani : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का इंटरनेशनल बैकलॉरिएट के साथ हुआ एमओयू
X
प्रदेश में छात्र-छात्राओं को उत्तम गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इंटरनेशनल बैकलॉरिएट के साथ शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवर पाल गुर्जर की उपस्थिति में गुरूग्राम के पाथवेज स्कूल में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) हस्ताक्षर किए।

Gurugram : शिक्षा को विकास की धुरी मानते हुए आज हरियाणा प्रदेश में छात्र-छात्राओं को उत्तम गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) के साथ शिक्षा मंत्री (Minister of Education) हरियाणा कंवर पाल गुर्जर की उपस्थिति में गुरूग्राम के पाथवेज स्कूल में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) हस्ताक्षर किए।

हरियाणा के शिक्षा स्तर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं आईबी बोर्ड के साथ एमओयू को शिक्षा मंत्री हरियाणा ने हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालयों में अध्यापन कार्य करवाने वाले शिक्षकों को आईबी बोर्ड द्वारा समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे अध्यापन के स्तर में सुधार के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी उत्तम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी। हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्वीकार्यता होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव के बेहतर शैक्षणिक सुधारात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण, शिक्षा को लेकर दूरगामी सोच और जमीनी स्तर का अनुभव एवं दूरदर्शी सुधार करने की प्रबल इच्छाशक्ति का परिणाम ही है, जिससे बोर्ड ऊंचाईयं छु रहा है।

डॉ. वी.पी. यादव ने इतने कम समय के कार्यकाल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में आवश्यक संशोधन, प्रथम बार पाठ्य योजना व चरणबद्ध मूल्यांकन योजना तैयार करवाने जैसी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इसके साथ-साथ बोर्ड की कार्यप्रणाली को तकनीक से लैस करने की वजह से बोर्ड आज के तकनीकी युग के साथ कदम मिला कर चल रहा है, जिससे हरियाणा बोर्ड शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार बधाई के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें - Haryana : दिग्विजय बने हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष






Tags

Next Story