Bhiwani : राजकीय मॉडल विद्यालय में अचानक बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, मचा हड़कंप

Bhiwani : राजकीय मॉडल विद्यालय में अचानक बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, मचा हड़कंप
X
  • तबीयत बिगड़ने पर छात्राओं को करवाया नागरिक अस्पताल में भर्ती
  • सूचना मिलते ही पहुंचे एसडीएम, एएसपी व थाना प्रभारी

Bhiwani : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की करीब एक दर्जन से अधिक छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई] जिन्हें आनन. फानन में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया और विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई। इस दौरान अभिभावकों में हड़कंप की स्थिति बन गई और अनेक अभिभावक स्कूल व अस्पताल की तरफ दौड़ने लगे। अस्पताल में दाखिल छात्रों की सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी लोगेश कुमार, तोशाम के एसडीएम मनोज कुमार दलाल तथा थाना प्रभारी हितेंद्र कुमार पहुंचे और छात्रों का हाल-चाल जाना। देखते ही देखते स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया।

उल्लेखनीय है कि वीरवार सुबह करीब 10 बजे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा भतेरी, मीनाक्षी, काफी, आरती, किरण, शाहिना, चंचल, पूजा,तमन्ना, सिमरन आदि सहित करीब एक दर्जन से अधिक छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान छात्राओं को आनन-फानन में अस्पताल में दाखिल करवाया गया और विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई। इस घटना का जैसे ही अभिभावकों को पता लगा तो विद्यार्थियों के अभिभावक स्कूल तथा अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े, जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई और हर कोई मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए उतावला दिखाई देने लगा। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो प्रशासनिक अधिकारी भी छात्रों की हालत जानने के लिए अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े और देखते ही देखते एसडीएम मनोज कुमार दलाल, एएसपी लोगेश कुमार, थाना प्रभारी हितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण तोशाम के नागरिक अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए और वहां उपचाराधीन छात्राओं का हाल-चाल जाना।

इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सक छात्रों की देखभाल सहित मामले की छानबीन में जुट गए। इस बारे अध्यापकों से जानकारी ली गई तो उन्होंने छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का कारण अधिक गर्मी बताया। वहीं कुछ छात्राओं ने बताया कि वह घर से खाना खाकर नहीं आई थी और उन्होंने विद्यालय में आकर पानी पिया था। उसके कुछ देर पश्चात उनकी तबीयत बिगड़ गई। तत्पश्चात छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत तोशाम के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां कुछ छात्राओं को प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने घर भेज दिया तो कुछ छात्राओं की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के कारण अस्पताल में दाखिल रखा।

क्या कहते है अधिकारी

इस संबंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि तकरीबन सभी छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के लक्षण एक जैसे थे। हमने विद्यालय में टीम भेजी है जो अन्य बच्चों की भी जांच कर रही है और विद्यालय में पानी की जांच के लिए सैंपल लेने के लिए टीम भी भेजी है। जिस बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई थी, उन बच्चों के सैंपल जांच के लिए भिवानी भी भेजे हैं। वहीं कुछ बच्चों से बात करने पर पता चला कि कुछ बच्चे सुबह नाश्ता वगैरह नहीं करके आते। शुरुआती जांच में लग रहा है कि बच्चों में ग्लूकोज की कमी की वजह से तबीयत बिगड़ी है, कुछ बच्चों से बातचीत करने पर पता लगा कि उन्होंने कल से खाना नहीं खाया। टीमें लगी हुई है और मामले में जांच चल रही है। पूरी तरह से जांच करने के पश्चात ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चों की तबीयत किस वजह से बिगड़ी है। जिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है, उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : थाना प्रभारी की बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में निगला जहरीला पदार्थ, मौत

Tags

Next Story