भिवानी माइनिंग हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

भिवानी : डाडम पहाड़ में एनडीआरएफ, गाजियाबाद से खनन विभाग व मधुबन से टीमें पहुंचने के बाद राहत एवं बचाव कार्य में तेजी आई है। हालांकि रविवार को दोपहर तक किसी व्यक्ति का शव नहीं निकला है लेकिन वहां के हालात को देखकर हर किसी की रूह कांप उठती है। अगर कोई व्यक्ति दबा रहा होगा तो उसके शरीर का क्या बना होगा।
यह दृश्य एकदम डाडम पहाड़ के पत्थरों के बीच से निकाले गए करोड़ों रुपये की मशीनों के पुर्जों को देखकर सोंचने पर मजबूर कर दिया। चूंकि सैंकड़ों टन वजन उठाने वाली मशीन भी भारी भरकम पत्थर के नीचे बेबस नजर आई। भारी व ऊपर से गति से गिरने की वजह से उक्त मशीनों के अस्थि पिंजर बिखर गए। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि कितनी मशीने थी,लेकिन अभी तक जो मशीनों का सामान निकला है। उसमें करीब एक दर्जन पोपलेंड, जेसीबी व डम्पर शामिल है। खान से सभी पत्थर हटने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने वाहनों का कबाड़ बाहर निकल पाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS