Bhiwani : संदिग्ध परिस्थितियों में मां- बेटी ने खाया जहर, मां की मौत

Bhiwani : संदिग्ध परिस्थितियों में मां- बेटी ने खाया जहर, मां की मौत
X
आजाद नगर इलाका निवासी एक मां व उसकी बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मां की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटी रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

Bhiwani : आजाद नगर इलाका निवासी एक मां व उसकी बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो उनको उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मां की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटी रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को आजाद नगर निवासी एक महिला व उसकी बेटी ने डॉबर कॉलोनी में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसके बाद उनको उल्टियां होने लगी तो परिजनों ने उनको इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां पर मां की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। एक अन्य मामले में जिला कारागार में एक बंदी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक गांव कलिंगा का रहने वाला था और एक हत्या के मामले में बंद था। सूचना मिलते ही जेल के कर्मचारियों ने इस बारे में जिला प्रशासन को सूचित किया और अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शव को उतरवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया, लेकिन परिजनों ने मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें - Bhiwani : अजीत बॉक्सिंग क्लब 7वीं बार बना हरियाणा चैंपियन

Tags

Next Story