Bhiwani : बारात लेकर गई लोहारू व रोहतक रूट की प्राइवेट बसें, यात्री परेशान

- दोनों मार्गों पर 2 दर्जन से ज्यादा टाइम मिस, निजी वाहनों ने मनमाना वसूला किराया
- दिनभर यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में हुई परेशानी
Bhiwani : लोहारू से भिवानी मार्ग पर करीब 20 टाइम तथा भिवानी से रोहतक मार्ग पर करीब आठ टाइमों पर निजी बसें वीरवार दाेपहर नहीं पहुंची। अपने निर्धारित समय पर उक्त बसें न पहुंचने की वजह से बस स्टैंड भिवानी तथा लोहारू कस्बे से किसी भी प्राइवेट बस ने सवारी नहीं बैठाई। यहां तक कि इस दौरान उक्त बसें बस अड्डे या लोहारू बूथ पर गई ही नहीं, जिसकी वजह से यात्रियों की भीड़ बूथों पर जमी रही। हालांकि रोडवेज ने अपनी बसें निर्धारित समयों पर निकाली, लेकिन निजी बसों का टाइम मिस होने की वजह से यात्रियों को घंटाें तक बसों का इंतजार करना पड़ा।
दोपहर एक बजे के बाद लोहारू से भिवानी तथा लोहारू के लिए कोई निजी बस रवाना नहीं हुई, जिसके चलते उक्त स्टैंड पर सवारियों का हुजूम जमा हो गया। रोडवेज कर्मचारियों ने निजी बसों के न आने के चलते जैसे-तैसे बसों की व्यवस्था करके प्राइवेट बसों की जगह रोडवेज बसें भेजी। उसके बाद शाम तक केवल एक बस को छोड़कर बाकी कोई भी निजी बस उक्त मार्ग पर नहीं चली। बताते है कि एक बस पहुंची और उसने बस को बूथ पर लगाया। पहले लोहारू की तो बाद में जुई के लिए सवारी बैठानी आरंभ कर दी। जुई पहुंचने के बाद उक्त बस चालक ने सभी सवारियों को वहीं पर उतार दिया। बताया जा रहा है कि उक्त बस चालक ने जुई से एक बारात की बुकिंग की हुई थी और वहां पर सवारी उतारने के बाद निजी बस चालक ने जुई से बारात उठाई थी। इसी तरह दोपहर बाद लोहारू से भी भिवानी के लिए कोई भी निजी बस नहीं चलाई। जिसकी वजह से यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ी।
निजी वाहन मालिकों ने काटी चांदी
निजी बसों के विवाह शादियों में जाने के बाद यात्रियों को अच्छी परेशानी झेलनी पड़ी। गंत्तव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों ने निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान वाहन चालकों ने यात्रियों से मनमाफिक किराया वसूला। कई मार्गों पर तो निजी वाहन चालकों ने दोगुना तक किराया वसूला। उन वाहनों में भी यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। क्योंकि अन्य दिनों की अपेक्षा निजी वाहनों में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ रही। वहीं यात्रियों ने गंत्तव्य तक पहुंचने के लिए मैक्सी कैबों का सहारा लिया। बसों की कमी के चलते वे निजी वाहनों में ही अपने घरों तक पहुंचे।
क्या कहते है अधिकारी
रोडवेज विभाग के जीएम नेत्रपाल खत्री ने बताया कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं है। फिर उनके पास कोई शिकायत आती तो वे आरटीए को लिखित में सूचना भेजेंगे। क्योंकि निजी बसों पर ज्यादा अधिकार आरटीए का होता है। वे इनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर सकते है।
यह भी पढ़ें - Hisar : संदिग्ध परीस्थितियों में युवक ने लगाया फांसी का फंदा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS