Bhiwani : रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर रेलगाड़ी का हिसार तक किया विस्तार

Bhiwani : रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर रेलगाड़ी का हिसार तक किया विस्तार
X
  • 26 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार हिसार से रवाना होकर सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी लोहारू
  • यात्रियों को रेलगाड़ी का हिसार तक विस्तार होने से मिलेगी सुविधा

Bhiwani : लोहारू जंक्शन से लंबी दूरी की रेलगाड़ियों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है। अब 26 सितंबर को एक और लंबी दूरी की एक्सप्रेस रेलगाड़ी लोहारु जंक्शन से जुड़ने वाली है, जिसका रेलवे ने कथित रूप से टाइम टेबल जारी कर दिया है।

सूचना अनुसार एक पखवाड़ा पहले रेलवे ने हैदराबाद से जयपुर तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 17020/17019 को हिसार तक विस्तारित करने को मंजूरी दी थी। इस रेलगाड़ी के विस्तार के साथ ही ये दक्षिण भारत की ओर जाने वाली दूसरी रेलगाड़ी की सौगात थी। जानकारी के अनुसार ये रेलगाड़ी आगामी 26 सितंबर से हिसार से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी और लोहारू जंक्शन, जयपुर, उज्जैन के रास्ते हैदराबाद तक जाएगी। वहीं वापसी में यह रेलगाड़ी प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 5:25 बजे जयपुर, सुबह 10:25 बजे लोहारू जंक्शन और दोपहर एक बजे हिसार जंक्शन पहुंचेगी। इस नई रेलगाड़ी की समय सारणी जारी होने के बाद शहर के लोगों ने खुशी जाहिर की।

यह भी पढ़ें - Sonipat : तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने के दोषी पिता-पुत्र व अन्य को उम्रकैद

Tags

Next Story