Haryana Board : कल से शुरू होंगी शिक्षा बोर्ड की सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी पूरक परीक्षाएं

Bhiwani : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की पूरक परीक्षाएं 19 अक्टूबर से आरम्भ होकर 8 नवम्बर तक संचालित होंगी। परीक्षा का समय दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक रहेगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया कि सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा संचालित होंगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर के 109 परीक्षा केंद्रों पर 94,708 परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे, जिनमें 59,170 छात्र व 35,535 छात्राएं तथा 03 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 18,989 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 10,972 छात्र, 8,016 छात्राएं व 01 ट्रांसजेंडर तथा सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 14,585 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 10,315 छात्र, 4,269 छात्राएं व 01 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसी प्रकार सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 28,787 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 17,196 छात्र, 11,590 छात्राएं व 01 ट्रांसजेंडर तथा सीनियर सेकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 32,347 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 20,687 छात्र व 11,660 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के सफल संचालन, गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण हेतु 26 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है तथा सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। परीक्षाओं को शान्तिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्यों से सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र ए-4 साइज पेपर पर ही प्रिन्ट करें तथा वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकायें जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था तथा उसे किसी राजकीय/अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र एवं मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। प्रवेश-पत्र पर तिथि अनुसार परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य है इसलिए परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र को लैमिनेशन न करवाएं। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जैसे मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि का प्रयोग वर्जित है। यदि कोई छात्र-अध्यापक नकल में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - Hisar : प्रो. मनोज ने लहराया एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS