Bhiwani : भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह को अज्ञात ने की अश्लील वीडियो कॉल

- स्क्रीन पर चल रही थी अश्लील वीडियो, सांसद की शिकायत पर मामला दर्ज
- पुलिस मामले में अश्लील वीडियो कॉल करने वाले की कर रहा तलाश
Bhiwani : दिनो दिन बढ़ रहे इंटरनेट के प्रयोग ने जहां आम लोगों के साथ फ्रॉड करने का रास्ता खोला है, वही इस तरह के लोग जनता द्वारा चुने गए नुमाईंदों के साथ भी फ्रॉड करने से नहीं चूक रहे। भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह जब एक मीटिंग में बैठे थे, इसी दौरान उनके पास व्हाट्सएप से एक वीडियो कॉल आया, जिसे उठाने पर ना केवल स्क्रीन रिकॉर्ड किया जा रहा था, बल्कि दूसरी तरफ से अश्लील वीडियो चलती दिखाई दे रही थी। इस मामले को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी साईबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाकर अंजान वीडियो कॉलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा।
साईबर थाना के एसएचओ विकास ने बताया कि उन्हें भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह की तरफ से एक शिकायत मिली है। सांसद के सचिव ने इस शिकायत में बताया कि सांसद धर्मबीर सिंह के फोन पर व्हाट्सएप वीडिया कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो अंजान कॉलर द्वारा चलाई गई। सांसद ने अश्लील वीडियो को तुरंत ही काट दिया तथा इसकी शिकायत साईबर पुलिस थाना में दर्ज करवाई। कुछ सैकेंड की इस वीडियो कॉल को करने वाले क्रीमिनल तक पहुंचने के लिए साईबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अंजान वीडियो कॉलर के नंबर को ट्रैस कर जल्द ही गिरफ्तार करने की दिशा में साइबर पुलिस बढ़ रही है। ब्लैकमेल व धोखाधड़ी के अंदेशे से की गई इस वीडियो कॉल का नंबर कहां-कहां है तथा इसे करने वाला कौन है। इसका पता लगाने का कार्य किया जा रहा है।
अंजान काल उठाने से बचे
साईबर क्राइम थाना एसएचओ विकास ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के फोन पर अंजान व्यक्ति से कोई वीडिया कॉल आती है तो उसे उठाने से गुरेज करना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि अनजान व्यक्ति की वीडियो कॉल को लोग ना उठाए, क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ फ्रॉड किस्म के लोग अश्लील वीडियो चलाकर सक्रीन शेयर कर बाद में ब्लैक मेलिंग कर रुपयों की मांग करते है। जिससे व्यक्ति को परेशानी होती है। यदि ऐसी कोई वीडियो आती है तो इसकी सूचना साईबर क्राइम थाना में दर्ज करवाए, ताकि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सकें।
यह भी पढ़ें - Sonipat : सड़क हादसे में एनआरआई की मौत, चाची समेत 2 महिला गंभीर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS