Bhiwani : ट्रक मिट्टी में धंसा तो पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, तस्करों से मुक्त कराए 17 गौवंश

- पंजाब से गौवंश की तस्करी करके लाया था आरोपी
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
Bhiwani : अगर कालूवास फाटक पर गौ तस्करों का ट्रक मिट्टी में नहीं धंसता तो वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ते। ये घटना बीती रात महम-भिवानी रोड पर गांव कालूवास की है। पुलिस के डर से आरोपी यहां पर ट्रक को आगे पीछे करने लगा तो ट्रक जमीन में धंस गया। इसी दौरान पुलिस व गौरक्षकों की टीम पहुंच गई, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया। ट्रक की जांच की तो उसमें 17 गौवंश मिले। पुलिस व गौरक्षकों ने सभी गौवंशों को उतारकर गौशाला भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी।
जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे के आसपास गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि महम की तरफ से एक ट्रक गौवंश भरकर भिवानी की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही गौरक्षकाें ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया। कुछ ही देर बाद एक ट्रक महम की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक को रूकने का ईशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक रोकने की बजाए उसकी गति बढ़ा दी। बाद में ट्रक कालूवास गांव के निर्माणाधीन पुल के पास जमीन में धंस गया। हालांकि चालक ने ट्रक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। इतनी देर में मौके पर पुलिस व गौरक्षक पहुंच गए। गौरक्षकों की मदद से पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया।बाद में ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 17 गौवंश बरामद हुए। पुलिस ने सभी गौवंश को गौशाला में छुड़वा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान यूपी के मुजफरनगर निवासी आलीजन के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह उक्त गौवंशों को पंजाब से भरकर लाया है और यूपी ले जा रहा था। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी।
सप्ताह भीतर गौ तस्करी की दूसरी घटना
जिले में एक सप्ताह के भीतर गौ तस्करी की दूसरी घटना है। विगत में खानक में गौ तस्कर गायों को गाड़ी में चढ़ा रहे थे। गौरक्षकों व पुलिस को सूचना मिलने के बाद उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर को भी गोली लगी थी। उस गाड़ी से 16 गौवंश बरामद किए थे। उस वक्त तीन आरोपियों को पकड़ा और दो भागने मंे कामयाब हो गया। पुलिस उस मामले में जांच कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS