Bhiwani : एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बना योगेश, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिलवाई शपथ

Bhiwani : गांव भानगढ़ के लाल एवं हाल में बैंक कॉलोनी निवासी योगेश ने इंडियन एयरफोर्स में फाइनल परेड में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर शपथ ग्रहण की। योगेश को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शपथ दिलवाई। योगेश के पिता सुरतपाल शर्मा ने बताया कि योगेश के एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer) बनने से गांव भानगढ़ व पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। योगश बचपन से ही होनहार रहा और उसका सपना था कि वह सेना में अधिकारी बनकर देश सेवा करें, जो अब पूरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि योगेश ने 8वीं कक्षा तक केंद्रीय विद्यालय पालुवास में शिक्षा ग्रहण की, उसके बाद 10वीं व 12वीं की कक्षा वैश्य मॉडल स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद वाईएमसी फरीदाबाद से ईसीई व बीटेक की परीक्षा पास की। 2021 में विश्वविद्यालय से निकलते ही यूपीएससी-सीडीएस में ऑल इंडिया रैंक 15, भारतीय जल सेना में ऑल इंडिया रैंक आठ में चयन हुआ और एएफसीएटी में आईएएफ ऑल इंडिया रैंक 22 से फ्लाइंग ब्रांच में चयन हुआ। योगेश के दादा राधेश्याम शर्मा ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी है, आज उन्हीं की प्रेरणा से योगेश ने ये मुकाम प्राप्त किया है। योगेश की सफलता पर गांव भानगढ़ की सरपंच शकुंतला देवी, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सिंह सहित गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS