Bhiwani : कपड़ा व्यापारी पर गोली चलाने के मामले में शामिल युवक काबू

- पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिमांड के दौरान हुआ खुलासा
- अदालत में पेश कर आरोपित भेजा जेल
Bhiwani : लोहारू में कपड़ा व्यापारी के बेटे पर 22 जुलाई को पिस्तौल से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले दोनों बदमाशों को लोहारू पुलिस दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों के साथ योजना बनाने वाले और दोनों को वारदात के लिए मोटरसाइकिल मुहैया करवाने वाले तीसरे आरोपी बिसलवास निवासी युवक नरेश को गिरफ्तार (Arrested) किया। पुलिस ने आरोपी नरेश को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
जांच अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले कथित दोनों हमलावरों राहुल व पंकज उर्फ बाबा को दो दिन के रिमांड पर लेके पूछताछ कर रही है और दोनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए दोनों देशी कट्टे भी बरामद कर लिए हैं। बहरहाल पुलिस मामले में गहनता से कार्रवाई कर रही है। बता दें कि व्यापारी से रंगदारी मांगने और उसके दो महीने बाद उसी व्यापारी पर जानलेवा हमला हो जाने के बाद से लोहारू में चर्चाओं का बाजार गर्म है। यहीं नहीं, इस मामले में एक धमकी भरा पत्र भी काफी चर्चाओं में रहा। लोगों का मानना है कि इन दो महीनों का समय लोहारू व्यापारियों के लिए किसी संकट से कम नहीं था। सभी को एकजुट होकर इस समस्या का सामना करना होगा और एकजुटता व आपसी सहयोग ही इस संकट से उबारने में अहम हो सकता है।
अब भी सकते में लोहारू के व्यापारी
जिस व्यापारी से दो महीने पहले 30 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी गई थी, उसी व्यापारी पर बाद में जानलेवा हमला हो जाने की घटना के बाद से लोहारु के सभी व्यापारी सकते में हैं। हालांकि पीड़ित व्यापारी ने एक सप्ताह बाद अपनी दुकान भी खोल ली और पुलिस ने सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिया है। लेकिन वारदात की पुनरावृति को रोकना और व्यापारियों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित कर पाना सबसे बड़ा सवाल माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें - Hisar : जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी, रकम वापस दिलवाने के नाम पर डेढ़ करोड़ ऐंठे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS