Bhuna: पशुओं को खुला छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर नगर पालिका वसूलेगी 21 हजार का जुर्माना

हरिभूमि न्यूज. भूना: शहर की सड़कों पर पशुओं को खुला छोड़ने पर नगरपालिका प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। अब कोई भी व्यक्ति शहर में पशुओं को खुला छोड़ देता पाया गया तो उससे 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अतिरिक्त पशु मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। नगरपालिका की हाउस मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरपर्सन अर्पणा पंकज पसरीजा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि शहर में बेसहारा पशुओं की लगातार संख्या बढ़ रही है, जिस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी हो गया है।
बैठक में हुई चर्चा में बताया गया कि शहर में बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण आस-पास के गांवों के कुछ पशुपालक व दूध डेयरी संचालक है। ये फरवरी व मार्च महीने में सूखे चारे की कमी के चलते घरेलू पशुओं को बेसहारा छोड़ जाते हैं, इसलिए ऐसे लोगों पर अब अंकुश लगाने के लिए नगर पालिका ने कड़े प्रबंध किए हैं। चेयरपर्सन अर्पणा पंकज पसरीजा ने बताया कि शहर की सीमा में अब कोई भी व्यक्ति पशुओं को बेसहारा छोड़ते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी, क्योंकि घरेलू पशुओं को बेसहारा बनाना भी कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि रात्रि को गाडि़यों और पैदल पशुओं को भूना की ओर लाने वाले लोगों की वीडियो बनाकर जो भी नगर पालिका प्रशासन को देगा, उसको 1100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
नगरपालिका के सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि रात्रि को अपने घरेलू पशुओं को गाडि़यों में भरकर शहर व आसपास के एरिया में भारी संख्या में उतार कर चले जाते हैं, इसलिए गांव व शहर वासियों से अपील की जाती है कि कोई भी व्यक्ति भूना शहर की तरफ बेसहारा पशुओं को न छोड़ने आएं। अगर कोई व्यक्ति भूना शहर की तरफ बेसहारा पशुओं को गाड़ी में या पैदल लेकर आता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। पशुओं को गौशाला और नंदीशाला में नियमानुसार पहुंचा सकते हैं, उसमें नगरपालिका प्रशासन को कोई एतराज नहीं है। इस अवसर पर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन नरेंद्र बागड़ी, सुमन, बजरंग शर्मा, कृष्णा, बलजीत सोनी, राहुल दहिया, रोहताश गोयल, पूजा, संजीव छोकरा, रोहतास जांगड़ा, प्रकाश कुमार, भगवंती कंबोज, अमन बाबा, सुशील सोनी आदि पार्षद मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS