महिलाओं से ट्रैक्टर खिंचवाने पर भूपेंद्र हुड‍्डा को नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

महिलाओं से ट्रैक्टर खिंचवाने पर भूपेंद्र हुड‍्डा को नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
X
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज दलाल ने नोटिस भेज कर हुड्डा से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में लिखा है कि इस मामले में क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस द्वारा महिला दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने और उसे महिलाओं से खिंचवाने के मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज दलाल ने नोटिस भेज कर हुड्डा से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में लिखा है कि इस मामले में क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

महिला आयोग की ओर से 8 मार्च 2021 को हरियाणा सिविल सचिवालय के परिसर के बाहर हुई घटना के संदर्भ में भेजा है। इसमें कहा गया है कि पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 2021 मना रही थी, उसी दिन आपने पूरे देश को एक आश्चर्यजनक झटका एक घटना को क्रियान्वित करके किया l घटना थी हरियाणा प्रदेश के विपक्षी दल के नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री खुद एक ट्रैक्टर पर बैठे हैं और महिला विधायक ट्रैक्टर को खीच रही हैं l

महिला आयोग ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 पर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने, उनका अपमान करने के उद्देश्य से सुनियोजित रूप से की गई थी आपके कार्यों को किसी भी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता। महिला आयोग ने इस कृत्य को महिलाओं के विरुद्ध एक अपराध और राजनीतिक हिंसा बताया है। आयोग ने कहा कि इस घटना को पूर्व नियोजित इरादे से किया गया, जिस दिन हरियाणा की सम्मानित महिला विधायकाें को विधानसभा के स्पीकर के सर्वोच्च पद पर बैठाकर वर्ष 2021 के सबसे महत्वपूर्ण बजट सत्र का संचालन किया जाना था। उस दिन जब प्रदेश की विधानसभा के लिए एक विशेष रूप में इतिहास लिखा जा रहा था l

महिला दिवस के मौके पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठाकर महिला विधायकों द्वारा रस्से से खींचने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा में भावुक हो गए थे। रुंधे गले और आंसू पोंछते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि महिला दिवस पर महिला विधायकों के साथ बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहार हुआ।


Tags

Next Story