गांधी जी का सपना तोड़ रही भाजपा, हरियाणा पंचायत चुनाव में देरी पर भूपेंद्र हुड्डा का हमला

हरिभूमि न्यूज : झज्जर
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में पंचायत चुनाव में हो रही देरी पर कहा कि गांधी जी का सपना था कि ग्राम राज्य से देश व प्रदेश में सरकार चले। लेकिन जिस तरह से हरियाणा में पंचायत चुनाव में देरी हो रही है उससे ऐसा लगता है कि पंचायत चुनाव में देरी होने से गांधी जी का सपना हरियाणा सरकार पूरा नहीं कर पा रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर में लेखक यशपाल गुलिया द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन करने उपरांत पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा में विकास की गति शून्य होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने हरियाणा को विकास में अग्रणीय बनाया था उससे आगे एक इंच भी हरियाणा सरकार नहीं सरक पाई। आम आदमी पार्टी के एक विधायक-एक पेंशन वाले सवाल और पंजाब मेंं एक पेंशन दिए जाने के आप सरकार के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में साल 2014 के बाद से यह तय है कि विधायक चाहे कोई कितनी बार बना हो उसे पेंशन एक लाख से ऊपर नहीं मिलेगी।
पार्टी संगठन के गठन को लेकर हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि संगठन के चुनाव हो रहे हैं और उम्मीद यही है कि हरियाणा में जल्द ही ब्लॉक व जिला लेवल पर संगठन का गठन कर दिया जाएगा। निकाय चुनाव सिंबल पर होने की बात को हुड्डा टाल गए। उन्होंने कहा कि जो पार्टी फैसला लेगी उसके अनुरूप फैसला होगा। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री एवं स्थानीय विधायक गीता भुक्कल, बादली से विधायक डॉक्टर कुलदीप वत्स, राजसिंह जाखड़, पूर्व चेयरमैन नरेश हसनपुर, विकास अहलावत सहित अन्य भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS