भूपेंद्र हुड्डा और ओम प्रकाश चौटाला के मिले हाथ, हरियाणा की सियासत में कयासों का दौर शुरू.....

हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री सुभाष बतरा ने अपने पिता प्रकाश बतरा की 104वीं जयंती पर रोहतक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की विशेष यह रही कि सभी दलों के नेता एक जगह इकट्ठे हुए।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, जय प्रकाश, पूर्व सांसद कैप्टन इंद्र सिंह, बलवंत मायना सहित दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी ने प्रकाश बतरा को श्रद्धांजलि दी।
हालांकि कार्यक्रम गैर राजनीतिक था, लेकिन संबोधन करने वाले नेताओं ने सरकार को जमकर घेरा। वहीं कार्यक्रम में पहुंचने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओमप्रकाश चौटाला के हाथ भी मिले। बीरेंद्र सिंह ने चौटाला के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। सुभाष बतरा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर नेताओं का आभार जताया।कार्यक्रम में पूर्व मुुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि मैंने लगभग 152 देशों की यात्रा की है। लेकिन सामाजिक ताने-बाने के मामले में भारत सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रही है और अब सामाजिक भाईचारे को बनाए रखने की जरूरत है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अंग्रेजों ने देश का बंटवारा किया, लेकिन खासकर पंजाबी समुदाय ने खुद को फिर अपने दम पर खड़ा किया, यह भी किसी कुबार्नी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रकाश बतरा ने हमेशा समाज सेवा की और वे आर्य समाज की विचारधारा से जुड़े रहे और समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता भी करते रहे। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां ने कहा कि प्रकाश बतरा ऐसे पहले व्यक्ति थे, जिन्हें रोहतक नगर पालिका का अध्यक्ष चुना गया। वे दलगत राजनीति से दूर रहे। इस मौके पर विधायक बीबी बतरा, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, पूर्व विधायक संत कुमार, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, सतपाल सांगवान और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS