भूपेंद्र हुड‍्डा बोले, जो किसान धरने पर गंवा रहे जान, उनके परिजनों को कांग्रेस विधायक देंगे दो दो लाख रुपये

भूपेंद्र हुड‍्डा बोले, जो किसान धरने पर गंवा रहे जान, उनके परिजनों को कांग्रेस विधायक देंगे दो दो लाख रुपये
X
भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार से भी किसान आंदोलन के दौरान जान की क़ुर्बानी देने वाले किसानों के परिवारों को उचित आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

चंडीगढ़। किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए कांग्रेस विधायक दल ने आगे आकर बड़ी घोषणा कर दी है।पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि सभी कांग्रेस विधायकों ने मिलकर ये फ़ैसला लिया है कि विधायक दल निजी कोष से शहीद किसानों के परिवारों को दो-दो लाख देगा।

साथ ही भविष्य में ऐसे परिवारों की हर संभव मदद के लिए प्रयास जारी रहेंगे। किसान परिवारों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की कोशिशें की जायेंगी। भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार से भी किसान आंदोलन के दौरान जान की क़ुर्बानी देने वाले किसानों के परिवारों को उचित आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि ऐसा करना सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है। क्योंकि, किसानों की शहादत के लिए सरकार का अड़ियल रवैया और संवेदनहीनता ज़िम्मेदार है। ऐसे में सरकार को बिना देरी किए प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती है तो भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर ये काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इनेलो-बीजेपी सरकार के दौरान हुए कंडेला कांड के बाद जब हरियाणा में हुड्डा सरकार बनी थी तो उसने कंडेला कांड के शहीद परिवारों को आर्थिक मदद और नौकरियां दी थीं। हुड्डा का कहना है कि हमारी सरकार की तरह मौजूदा सरकार को भी ऐसा करना चाहिए।

Tags

Next Story