भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, हरियाणा में टिड्डी दल के हमले को रोकने में सरकार नाकाम

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, हरियाणा में टिड्डी दल के हमले को रोकने में सरकार नाकाम
X
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा- 6 महीने पहले जानकारी मिलने के बावजूद सरकार ने क्यों नहीं की कोई तैयारी? अगर वक्त रहते इस हमले से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए जाते तो किसानों को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता था।

चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने टिड्डी दल का हमला रोकने में सरकार को पूरी तरह नाकाम बताया है। उनका कहना है कि 6 महीने पहले जानकारी होने के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। अगर वक्त रहते इस हमले से निपटने के लिए कदम उठाए जाते तो किसानों को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता था। लेकिन सरकार जानकारी होने के बावजूद हाथ पर हाथ धरे बैठी रही है। और आख़िरी वक्त पर किसानों के खेतों को किसान के भरोसे छोड़ दिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा खुद कुछ करने की बजाए सरकार की तरफ से किसानों से ही ताली और थाली बजवाने की अपील की गई। इसलिए राजस्थान के रास्ते पाकिस्तान की तरफ से आए टिड्डी दल ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात और फरीदाबाद की तरफ काफी नुकसान पहुंचाया। बाजरा, कपास, सौंठ और दूसरी फसलों को तबाह कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने मांग उठाई कि सरकार सभी ज़िलों में हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाए और फौरन किसानों को मुआवज़े का भुगतान करे।

भुगतान में किसी तरह की कोताही या लेटलतीफी नहीं बरती जानी चाहिए। क्योंकि इससे पहले भी प्रदेश में कई बार बेमौसी बारिश और ओलावृष्टि से खेती को नुकसाल हो चुका है। लेकिन सरकार ने किसानों को उसका मुआवजा आज तक नहीं दिया। कभी कुदरत की बेरुखी, कभी टिड्डी का हमला, कभी सरकारी नीतियों की मार तो कभी पेट्रोल-डीजल की महंगाई का बोझ, किसान पर आज चौतरफा नुकसान की मार पड़ रही है। इसलिए ज़रूरी है कि किसानों को सरकार कोई राहत दे। हुड्डा ने कहा कि सरकार किसान के हालात को समझे और उसे लगातार हो रहे नुकसान की बिना कोई देरी के भरपाई करे।

Tags

Next Story