भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- आसमान छू रही महंगाई, आम आदमी के लिए रसोई चलाना भी हुआ मुश्किल

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने किसानों के साथ हो रही ज्यादती का कड़े शब्दों में विरोध किया है। हुड्डा आज बरोदा हलके के गांव ठसका, माहरा, भैंसवान खुर्द, रूखी, पुट्टी, रभड़ा, मोई हुड्डा और रिवाड़ा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में किसानों को उसकी फसलों का उचित रेट नहीं दिया जा रहा। ऊपर से कृषि विरोधी 3 नये कानून थोपकर अन्नदाता को बर्बादी की कगार पर लाकर छोड़ दिया है। किसान अगर इसका विरोध करते हैं तो उनके ऊपर लाठियां बरसाई जाती है और उन पर झूठे मुक़दमे दर्ज़ करके उन्हें जेल भेज दिया जाता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा उप-चुनाव मौजूदा सरकार की ज्यादतियों और तानाशाही से पीछा छुड़ाने का एक मौका है। इसलिए जनता को इसे सिर्फ एक विधायक का नहीं, बल्कि प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का चुनाव मानना चाहिए। उन्होंने महम उप-चुनाव का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह उस उप-चुनाव ने लोकदल सरकार की नींव हिला दी थी, उसी तरह बरोदा उपचुनाव मौजूदा सरकार की जड़ें हिलाने का काम करेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सिर्फ किसान नहीं, बल्कि आज हर आम आदमी महंगाई, भ्रष्टाचार और सरकारी लूट-खसोट से परेशान है। खाने-पीने और सब्ज़ियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो गया है। किसानों से 2-4-5 रुपये किलो में ख़रीदकर आज प्याज, टमाटर और आलू जैसे उत्पादों को 50 से 100 रुपये किलो के रेट पर बेचा जा रहा है। दाल, चावल, आटा, चीनी सबके दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। बिजली का बिल इतना बढ़ गया है कि आम आदमी घर का बल्ब जलाते हुए भी सोचता है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। जबकि लोगों की आमदनी और रोज़गार घटते जा रहे हैं। यही वजह है कि आज हर तबका इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS