भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद छोड़ने के लिए तैयार !

हरियाणा कांग्रेस की कमान जल्द ही नये अध्यक्ष को सौंपी जा सकती है। कुमारी सैलजा की जगह किसे अध्यक्ष बनाया जाए इस मसले पर पिछले कुछ दिन से पार्टी हाईकमान ने लगातार बैठकें की हैं। भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) हर हाल में अध्यक्ष बनना चाह रहे हैं। बताया जा रहा है कि हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार जातीय समीकरणों को साधने के लिए लगातार मंथन हुआ है। चर्चा है कि कुमारी सैलजा को हटाकर अगर हुड्डा को प्रदेश संगठन की बागडोर सौंपी जाती है तो पार्टी विधायक दल के नेता के पद पर किसी दलित विधायक की ताजपोशी तय है।
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर पिछले दिनों में जिन नेताओं का नाम लगातार सामने आता रहा है उनमें भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के अलावा पूर्व विधायक उदयभान, विधायक गीता भुक्कल प्रमुख हैं। उदयभान और भुक्कल दोनों दलित समुदाय से आते हैं। दरअसल कांग्रेस हाईकमान के भीतर सब इस बात पर सहमत हैं कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही प्रदेश में कांग्रेस के सबसे बड़े और ताकतवर चेहरे हैं। बावजूद इसके हुड्डा के नाम पर गांधी परिवार को आपत्ति है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के कई दग्गिजों के उस ग्रुप में शामिल हैं जो पिछले साल से लगातार सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ झंडा उठाये हुए है। दरअसल हुड्डा को लगता है कि हर पैमाने पर खरा उतरने के बावजूद गांधी परिवार उन्हें राज्य में फ्री हैंड देने में रोड़े अटकाता है। हालांकि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी दीपेन्द्र हुड्डा को लेकर नरम रूख रखते हैं और वे चाहते हैं कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की बजाय उनके बेटे को अध्यक्ष बना देना ज्यादा सही रहेगा। लेकिन बड़े हुड्डा इस बात पर फिलहाल सहमत नहीं हैं कि दीपेन्द्र को कमान सौंपी जाए।
सूत्रों का कहना है कि अगर हुड्डा को अध्यक्ष न बनाकर पार्टी दलित चेहरे को ही कुमारी सैलजा की जगह प्राथमिकता देती है तो पूर्व विधायक उदयभान और विधायक गीता भुक्कल दौड़ में सबसे आगे हैं।
पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत के बाद अरविंद केजरीवाल जिस प्रकार से हरियाणा पर फोकस कर रहे हैं उसे लेकर भी कांग्रेस में बेचैनी है। आप की सक्रियता के चलते कांग्रेस हाईकमान पर संगठन को नये सिरे से तैयार करने का दबाव बढ़ गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS