हरियाणा का यह गांव बनेगा रोल मॉडल, अंडरग्राउंड बिछाई जाएंगी बिजली की केबल, लगाया जाएगा सोलर प्लांट

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
हरियाणा के फतेहाबाद जिले का गांव बिढ़ाईखेड़ा प्रदेश का एकमात्र ऐसा रोल मॉडल गांव बनेगा, जिसमें बिजली की सभी तारों को भूमिगत किया जाएगा। इसके अलावा गांव का स्मार्ट शहरों की तर्ज पर आधुनिकीकरण होगा। गांव में सोलर प्लांट लगाया जाएगा, ताकि पूरे गांव को बिजली के अन्य स्त्रोतों पर निर्भर न रहना पड़े। इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाएगा। यह गांव पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली का भी गांव है। इसको लेकर पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने शनिवार को गांव बिढ़ाईखेड़ा में अपने निवास स्थान पर बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की और टोहाना क्षेत्र में चल रहे विद्युत विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
देवेन्द्र बबली ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव बिढ़ाईखेड़ा को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित किया जाए। गांव में सोलर प्लांट लगाया जाए, जिससे संपूर्ण गांव को सोलर प्लांट से बिजली मिल सके और अन्य बिजली की जरूरत ना पड़े। गांव में जितनी भी बिजली की तारे हैं, सभी तारों को अंडरग्राउंड किया जाए। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट के लिए अधिकारी बिना किसी देरी के अनुमानित बजट तैयार करें और जल्द ही इस पर कार्य करना शुरू करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली विभाग सभी ढाणियों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
देवेन्द्र बबली ने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के सभी बिजली के पोल को उचित तरीके से संरेखित किया जाए, कोई भी पोल गली, सड़क व घर के बीच में ना आए। उन्होंने निर्देश दिए कि नागला उपकेन्द्र से बिढ़ाईखेड़ा ग्राम के लिए विशेष स्वतंत्र फीडर की तत्काल आवश्यकता है। संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में नलकूपों का विद्युत कनेक्शन तत्काल कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र के गांव से एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर पड़ने वाली ढाणियों के बिजली कनेक्शन के लिए विशेष स्वीकृति की आवश्यकता है, उस पर जल्द कार्य किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि टोहाना शहर सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लिए 33 केवी सब स्टेशन की तत्काल आवश्यकता है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने आमजन मानस की बिजली व अन्य समस्याओं को भी सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निपटान करने के निर्देश दिए। जिस भी क्षेत्र में बिजली संबंधी कोई समस्या है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर हल करें और नागरिकों को नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS