बड़ा हादसा : नहर में गिरी कार, चाचा भतीजा समेत तीन को मौत, एक गंभीर

बड़ा हादसा : नहर में गिरी कार, चाचा भतीजा समेत तीन को मौत, एक गंभीर
X
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को उपचार हेतु हांसी नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने रात को तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाकर मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी।

हरिभूमि न्यूज, हांसी। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीपला पुल के समीप स्थित सुंदर नहर में कार के गिरने से कार में सवार चाचा भतीजा समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पीपला पुल स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी और पुलिस कर्मियों ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। परन्तु तब तक कार सवार चाचा भतीजा समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि एक गंभीर रूप घायल था। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को उपचार हेतु हांसी नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने रात को तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाकर मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी। तीनों मृतकों के परिजनों के शनिवार सुबह नागरिक अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मामले की जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहाना के गांव गढ़ी उजालेखां निवासी कृष्ण कुमार व उसके भतीजे राकेश तथा मुकेश कुमार ने पंजाब के अबोहर के आसपास गांव में किन्नू के बाग ठेके पर ले रखे थे और लोहड़ी व मकरसंक्रांति पर्व के चलते अपनी कार पर सवार अबोहर से वापस अपने घर जा रहे थे कार कृष्ण कुमार सैनी चला रहा था। और जैसे ही उनकी कार पीपला पुल पर पहुंची तो अचानक से उनकी कार के सामने एक पशु आ गया। और अचानक सामने आए पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी। और कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। नहर में कार गिरने पर राहगीरों ने मामले की सूचना पीपला पुल स्थित पुलिस चौकी को दी और पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना बास पुलिस थाना प्रभारी को दी।

वहीं हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी राज सिंह व बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार मौके पर पहुंचे और क्रेन को मौके पर बुलाकर क्रेन की मदद कार को नहर से बाहर निकाला और कार में फंसे चारों युवकों बाहर निकाला परन्तु तब तक कार सवार तीन युवकों की मौत हो चुकी और कृष्ण कश्यप नामक युवक गंभीर रूप से घायल था। मृतक कृष्ण सैनी और राकेश सगे चाचा भतीजा थे जबकि मृतक मुकेश कुमार कृष्ण कुमार का बिजनेस पार्टनर था। मृतक कृष्ण सैनी की गोहाना सब्जी मंडी के अंदर दुकान है और वह सब्जी मंडी में आढ़त का कार्य करता है। और वह हर साल पंजाब के अबोहर में किन्नू के बाग ठेके पर लिया करता था और वहीं से राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में किन्नू सप्लाई किया करते थे। चारों युवक लोहड़ी व मकरसंक्रांति पर्व के चलते शुक्रवार रात को वापस अपने घर लौट रहे थे कि पीपला पुल पर कार नहर में जा गिरी और तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक कृष्ण कुमार सैनी के एक लड़का व मात्र 9 दिन की लड़की है। जबकि राकेश व मुकेश अपने पीछे दो दो लड़कियां व एक एक लड़का छोड़ गये।

Tags

Next Story