Big Accident : भिवानी में बड़ा हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 6 युवकों की मौत

Big Accident : भिवानी में बड़ा हादसा, कार-ट्रक की भिड़ंत में 6 युवकों की मौत
X
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस हादसे के जांच में जुटी हुई है।

Bhiwani News : भिवानी जिले में बड़ा हादसा सामने आया है। भिवानी-बहल रोड पर गांव सेरला के पास कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस हादसे के जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात पांच दोस्त अपने दोस्त को बलेनो कार से घर छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान भिवानी-बहल रोड पर अंधेरे में सड़क पर खड़े ट्रक से कार की भिड़त हो गई। हादसे की पर सूचना सिवानी के डीएसपी जय भगवान, एसएचओ बहल सुमित कुमार श्योराण व सिवानी थाना के प्रभारी सुखवीर जाखड़ मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। मरने वालों की पहचान लाडियानाली गांव निवासी प्रदीप (30 साल ),गांव इंदीवाली निवासी रवी (22 साल), नारनौंद के रहने वाले जितेंद्र (30 साल), बुडेड़ा गांव निवासी विकास (28 साल) और नसीब (27 साल) के रूप हुई है। वहीं ट्रक के क्लीनर की पहचान अभी नहीं हो पाई। सभी के शव भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भेजे गए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

इस मामले में जांच कर रहे थाना भारी बहल राजेन्द्र कुमार का कहना है कि सड़क दुर्घटना में 6 कई मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। फिलहाल ट्रक की गलती लग रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update : एक के बाद एक लगातार सक्रिय होंगे 3 पश्चिमी विक्षोभ, जानें मौसम का हाल

Tags

Next Story