हरियाणा में बड़ा हादसा : नहर में गिरी कार, डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

हरियाणा में बड़ा हादसा : नहर में गिरी कार, डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत
X
हादसे में जान गंवाने वाले चारों सदस्य अंबाला शहर से सटे पंजाब के गांव टिवाणा के रहने वाले थे।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

हरियाणा के अंबाला में कार समेत नरवाना ब्रांच नहर में डूबने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में पिता कुलबीर सिंह के साथ पत्नी कमलजीत कौर किशोर बेटी जश्नप्रीत कौर व पुत्र खुशदीप सिंह शामिल बताए जा रहे हैं। पिछले तीस घंटे से पुलिस इन शवों को नहर में तलाश रही थी। देर शाम ही पुलिस ने नहर में डूबी कार को बाहर निकालकर शवों को बरामद किया। अब शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।

दरअसल रविवार को एक मारुति कार यहां के इस्माइलपुर गांव से गुजर रही थी। अचानक कार नहर में जा गिरी। तब किसी को यह अहसास नहीं था कि नहर में डूबी कार में कितने लोग सवार थे। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नहर में डूबी कार को तलाशने का अभियान शुरू हुआ। सोमवार देर शाम को नहर से कार को बाहर निकाला गया। तब पुलिस को पता चला कि कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे। पता चला है कि कार पिता कुलबीर सिंह चला रहा था। जबकि पत्नी कमलजीत कौर व दोनों बच्चे भी कार में सवार थे।

जांच के बाद पुलिस को पता चला कि हादसे में जान गंवाने वाले चारों सदस्य अंबाला शहर से सटे पंजाब के गांव टिवाणा के रहने वाले थे। पुलिस की ओर से परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। अब मंगलवार को इनके शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। नग्गल पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई कर रही है। अभी तक हादसे को लेकर किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

Tags

Next Story