Jhajjar में बड़ा हादसा : कैंटर ने मारी स्कॉर्पियो को टक्कर, 3 युवकों की मौत

- शहर के गुरुग्राम मार्ग पर हुआ हादसा
- अलीगढ़ यूपी से झाड़ली पावर प्लांट में कार्य करने आ रहे थे सभी प्रवासी कर्मचारी
- पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपे
Jhajjar : शहर के गुरुग्राम मार्ग पर बाईपास के नजदीक हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के शिकार तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये सभी युवक अलीगढ़ यूपी से झाड़ली पावर प्लांट स्थित सीमेंट फैक्ट्री में कार्य करने के झाड़ली जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को उपचार के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल मे भर्ती करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी शमशेर सिंह अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर-गुरुग्राम रोड पर गौशाला के नजदीक स्कॉर्पियो व कैंटर की टक्कर हुई है। हादसे में मरने वालों की पहचान करीब 18 वर्षीय फिरोज पुत्र हबीब गांव भुंडासी, जितेंद्र पुत्र कैलाश तथा अफताब पुत्र बलहा निवासी तालिबनगर अलीगढ़ यूपी के तौर पर हुई है। अन्य तीन युवकों को गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - डेढ माह में दूसरी बार जली फुटवियर कंपनी : मशाीनों के साथ सामान जलकर हुआ राख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS