पानीपत में बड़ा हादसा : अनियंत्रित कार नहर में गिरी, तीन लोगों की मौत

पानीपत में बड़ा हादसा : अनियंत्रित कार नहर में गिरी, तीन लोगों की मौत
X
मरने वालों की पहचान पहचान विनीत कुमार, पवन कुमार, दुशाल निवासी नामुंडा के रूप में हुई है जबकि अमित किसी तरह बच के बाहर निकल आया है।

पानीपत में बड़ा हादसा सामने आया है। एक कार बुधवार देर रात समालखा स्थित बुडशाम नहर में एक कार गिर गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह सभी लोग नामुंडा निवासी हैं।


जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में पानीपत लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर समालखा के बुडशाम नहर में गिर गई कार में चार लोग सवार थे। जिसमे एक युवक किसी तरह नहर से बाहर निकल आया जबकि तीन लोग नहर में ही डूब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से तीनों को नहर से निकाला और अस्पताल ले गए जहां तीनों को डाक्टरों में मृत घोषित कर। मरने वालों की पहचान पहचान विनीत कुमार, पवन कुमार, दुशाल निवासी नामुंडा के रूप में हुई है जबकि अमित किसी तरह बच के बाहर निकल आया है।

Tags

Next Story