दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा : तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी, 35 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

बहादुरगढ़ में सोमवार अल सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई। हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। एक वर्षीय मासूम बच्ची सहित तीन घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।
हादसा रोहद गांव के पास हुआ है। सभी घायल दिल्ली के रावल नगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग रविवार की सुबह ये सभी दिल्ली के रावल नगर क्षेत्र स्थित सिग्नेचर ब्रिज के पास से बस में सवार होकर खाटू श्याम मंदिर में मत्था टेकने के लिए निकले थे। दर्शन के बाद बस वापस चल दी। जब बस दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर रोहद गांव के पास पहुंची तो बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
बताते हैं कि बस में सवारियां क्षमता से अधिक थी। बस पलटते ही चीख पुकार मच गई। आनन फानन में राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल ले गए। ड्राइवर समेत कुल 35 लोग चोटिल हुए हैं, इनमें कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। एक वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग पीजीआई रेफर किए गए हैं। बाकी सभी स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसे की मुख्य वजह ड्राइवर का नशे की हालत में होना और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है और जांच शुरू की। ड्राइवर अभी गायब है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS