CM फ्लाइंग और CID ने राइस मिल में मारा छापा, मिले इतने गैस सिलेंडर, देखकर दंग रह गई टीम

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
हरियाणा के मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते की टीम ( cm flying team ) व सीआईडी विभाग ( cid ) की टीम ने संयुक्त रूप से बिलासपुर के छछरौली मोड़ स्थित राइस मिल में छापामारी कर 14 सौ कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। इनमें से 350 गैस सिलेंडर भरे हुए थे बाकी अन्य खाली मिले। मौके पर एएफएसओ व पुलिस टीम ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर जितेंद्र गौतम व सीआईडी के मदन पाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बिलासपुर में छछरौली मोड़ पर जेके राइस मिल में अवैध रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडर रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही दोनों विभागों द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां पर छापामारी की तो राइस मिल से 14 सौ कमर्शियल गैस सिलेंडर 19 व 47 किलो के बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि जिनमें से 350 सिलेंडर भरे हुए थे जबकि बाकी गैस सिलेंडर खाली मिले। उन्होंने बताया कि जिस राइस मिल में यह गैस सिलेंडर मिले हैं उसके मालिक का जगाधरी में गैस गोदाम है। जबकि राइस मिल में गैस सिलेंडर रखना अवैध है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर एएफएसओ वीरेंद्र व बिलासपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एएफएसओ व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS