पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 60 लाख रुपये की अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 60 लाख रुपये की अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
X
गिरफ्तार आरोपी की पहचान यशपाल पुत्र अमी चन्द वासी पुराना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज किया गया है।

Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र पुलिस (Kurukshetra Police) ने नशा तस्करों (Drug Smugglers) पर बड़ी करवाई करते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान यशपाल पुत्र अमी चन्द वासी पुराना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। उसके कब्जे से करीब 60 लाख रुपये कीमत की 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह, उप निरीक्षक जगपाल सिंह, मुख्य सिपाही सुरेन्द्र सिंह, नसीब सिंह, सिपाही संजीव कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही बलदेव सिंह की टीम अपराध की तलाश में पीपली चौक पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि यशपाल वासी पंजाब जो ट्रक ड्राइवरी करता है और अपने कैन्टर नंबर पीबी-11-सीएन-9625 में पंजाब से सामान लोड करके मणीपुर वैगरा जाता है और वापसी में मणिपुर से सामान के साथ सस्ते दामों में अफीम खरीद कर लाता है और पजांब में ग्राहकों को मंहगे दामों मे बेचता है। जो अपने कैन्टर नंबर पीबी-11-सीएन-9625 में मणिपुर से अफीम लेकर पंजाब में बेचने के लिए जा रहा है और कुछ समय बाद पिपली कुरुक्षेत्र से पंजाब जाएगा। अगर एनएच-NH-44 हाईवे पर देवी लाल पार्क के सामने पीपली पुल चढ़ने से पहले नाकाबंदी की जाए तो भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है।

सूचना पर पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क के सामने एनएच-NH-44 हाईवे पर पीपली पुल चढने से पहले नाकाबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी । थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को करनाल की तरफ कैन्टर नंबर पीबी-11-सीएन-9625 आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने रोककर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति को काबू करके उससे नामपता पूछने पर उसने अपना नाम यशपाल पुत्र अमी चन्द वासी पुराना राजपुरा जिला पटियाला पंजाब बताया। कैंटर की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसकी अंतर्राष्टीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज किया गया है।

साढ़े 7 माह में पुलिस ने पोने दो करोड़ कीमत की 70 किलोग्राम अफीम की बरामद

अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि वर्ष 2023 के प्रथम साढ़े 7 माह में जिला पुलिस ने 70 किलोग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 से 15 अगस्त 2023 तक जिला पुलिस ने करीब 70 किलो 574 ग्राम अफीम बरामद की जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रुपये है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के धन्धें में संलिप्त अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। जिला पुलिस नशे की डिमांड व सप्लाई पर काबू करके नशामुक्त कुरुक्षेत्र बनाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पहले नशे पर रोक लगाना जरुरी है क्योंकि नशा ही सब अपराधों की जड़ है।

ये भी पढ़ें- जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि 25 अगस्त तक बढ़ी

Tags

Next Story