विजिलेंस की ड्यूल डेस्क मामले में बड़ी कार्रवाई, डीईईओ सहित तीन गिरफ्तार

मेवात : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नूंह जिले के तावडू खंड के ड्यूल डेस्क घोटाले मामले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव के अलावा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को एसीबी की टीम ने न्यायाधीश सतीश कुमार नूंह की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने इस मामले में एक नई एफआईआर मुकदमा नंबर 10 भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 466, 467, 468, 471, 120 बी के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव के अलावा अनुराग सेठी सेल्स एग्जीक्यूटिव और भूप सिंह नाम के व्यक्ति को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है।
इन सभी पर आरोप है कि नूंह जिले के तावडू खंड में सरकारी स्कूलों में जिन ड्यूल डेस्क की खरीदारी होनी थी, उनमें साज-बाज होकर मोटा लेन-देन होने की बात सामने आई थी। इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को कुछ ऑडियो तथा सोशल मीडिया पर चैट भी मिले थे। उसी के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। इस मामले की शिकायत ठेकेदार सूरजमल ने शुरुआत में की थी। गत जनवरी माह में की गई शुरुआती कार्रवाई में जिला शिक्षा अधिकारी रामपाल धनखड़ तथा खंड शिक्षा अधिकारी तावडू संदीप मलिक को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव एवं अन्य लोगों पर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे। कुल मिलाकर इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया है। अभी भी इस मामले में कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी से इनकार नहीं किया जा सकता।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इंस्पेक्टर जयपाल ने बताया कि 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिन्हें अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS