CM Flying सहित कई विभागों की बड़ी कार्रवाई : महेंद्रगढ़ जिले में अग्रवाल मिनरल्स व श्रीकलर्स ग्राइंडिंग यूनिट पर संयुक्त छापेमारी कर खंगाला रिकॉर्ड

CM Flying सहित कई विभागों की बड़ी कार्रवाई : महेंद्रगढ़ जिले में अग्रवाल मिनरल्स व श्रीकलर्स ग्राइंडिंग यूनिट पर संयुक्त छापेमारी कर खंगाला रिकॉर्ड
X
एक सप्ताह से मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खुफिया विभाग को निजामपुर में स्थित ग्राइंडिग यूनिट पर अवैध रूप से पत्थर पिसाई, जीएसटी चोरी, पर्यावरण प्रदूषण की शिकायत उन्हे मिली थी। इस शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के साथ टैक्सेशन विभाग, प्रदूषण विभाग, माइनिंग विभाग, विद्युत विभाग व खुफिया विभाग की संयुक्त टीम को साथ लेकर छापेमारी की।

नारनौल : महेंद्रगढ़ जिले के निजामपुर में स्वास्थ्य केंद्र छिलरो के नजदीक स्थापित अग्रवाल मिनरल्स व श्रीकलर्स ग्राइंडिंग यूनिट पर सीएम फ्लाइंग के साथ संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान टीम में सीएम फ्लाइंग की और से उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह, टैक्सेशन विभाग से ईटीओ कन्हैया कौशल, प्रदूषण विभाग से एसडीओ अनुज कुमार, माइनिंग विभाग से इंस्पेक्टर तनु जोशी, विधुत विभाग से एसडीओ मुकेश गौड़़ की टीम के साथ खुफिया विभाग की टीम भी मौजूद रही। टीम की कार्रवाई के दौरान मौके पर खड़े एक ट्रक ड्राइवर के पास रजिस्ट्रेशन के कागजात नही मिलने पर विभाग के द्वारा वाहन का चालान किया गया।

उप निरीक्षक सतेंद्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व खुफिया विभाग को निजामपुर में स्थित ग्राइंडिग यूनिट पर अवैध रूप से पत्थर पिसाई, जीएसटी चोरी, पर्यावरण प्रदूषण की शिकायत उन्हे मिली थी। इस शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के साथ टैक्सेशन विभाग, प्रदूषण विभाग, माइनिंग विभाग, विद्युत विभाग व खुफिया विभाग की संयुक्त टीम को साथ लेकर छापेमारी की। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के अधिकारी सतेन्द्र ने बताया कि कार्यवाही के दौरान एक ट्रक जोकि बगैर रजिस्ट्रेशन के ग्राइंडिंग यूनिट से माल भरकर बाहर खड़ा था जिस पर विभाग की तरफ से गाड़ी का चालान किया गया है।

उन्होने कहा कि छापेमारी के दौरान दोनो ग्राइंडिग यूनिट चलती मिली है। उन्होंने कहा कि संबंधित टीम के द्वारा अलग अलग प्रकार की जानकारी उनके द्वारा जुटाई जा जा रही है। यदि किसी प्रकार की भी खमिया अगर उनको मिलती है तो विभाग के द्वारा नियमानुसार उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस विषय में जब प्रदूषण विभाग के एसडीओ अनुज कुमार से बात की गई तो उन्हें बताया की मौके पर यूनिट संचालक से युनिट चलाने की परमिशन के कागज उन्हे मिले हैं। वही अन्य जानकारी उनके द्वारा जुटाई जा रही है। इस विषय में विद्युत विभाग के एसडीओ मुकेश गॉड से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मौके पर लोड से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। यदि मौके पर कुछ खामिया पाई गई तो विभाग आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।


वहीं यूनिट संचालक गोविंद अग्रवाल ने बताया यूनिट चलाने की परमिशन सरकार के द्वारा जो दी गई है वो उनके पास है। वही विभाग के द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है उन सभी का पालन उनके द्वारा पूरे किए जा रहे है। रही बात गाडी की जो गाड़ी टैक्सेशन विभाग के द्वारा पकड़ कर उनका चालान किया गया है। उसके रजिस्ट्रेशन के लिए उनके द्वारा बिते 7 अगस्त को ऑनलाइन की प्रक्रिया जारी की गई है। परंतु ऑनलाइन तकनीकी मे आ रही प्रॉब्लम की वजह से इस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि यूनिट परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा इस गाड़ी को यूनिट प्रीधि के गेट के साथ खड़ा किया गया था। साथ ही गाड़ी मे जो माल डाला गया है उनके द्वारा उसका बिल भी संमिट किया गया है। ऐसी उनकी ओर से कोई मंशा नहीं थी इस गाड़ी को बगैर रजिस्ट्रेशन के निकाला गया हो। खबर लिखे जाने तक संयुक्त टीम की कार्रवाई जारी रही।

Tags

Next Story