रोहतक में CM Flying की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार लीटर स्प्रिट बरामद

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
जिले के गांव घिलोड के पास सीएम फ्लाइंग स्क्वायड (Haryana CM Flying Squad) ने देर रात छापेमारी कर 50000 लीटर के करीब स्प्रिट (Spirit) बरामद की। विभाग को सूचना मिली थी कि घिलोड गांव में पेट्रोल पंप (Petrol pump) के पास एक ढाबे में अति ज्वलनशील पदार्थ काफी भारी मात्रा में एकत्रित किया गया है। छापेमारी करते हुए मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने वहां से 2 टैंकरों में लगभग 50000 लीटर के करीब स्प्रिट बरामद की।
मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते की टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि गांव घिलोड के एक ढाबे पर काफी भारी मात्रा में स्प्रिट का कारोबार किया जा रहा है। जिस पर विभाग ने छापेमारी करते हुए ढाबे के संचालक उसके भाई और काफी लोगों को टैंकरों से सिप्रेट 50 लीटर और 20 लीटर की कैन में भरते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी का कहना है कि यह स्प्रिट नकली शराब बनाने के काम में लाई जाती है और यह पंजाब की एक डिस्टलरी से चोरी करके इसकी सप्लाई राजस्थान और यूपी में की जानी थी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनसे यह पूछताछ की जा रही है कि वह इस कारोबार में कितने समय से लगे हुए हैं।आज तक कहां-कहां इसकी सप्लाई की है। बरामद की गई स्प्रिट की कीमत 50 लाख के करीब बताई जा रही है विभाग ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 100000 की राशि भी बरामद की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS