सीएम मनोहर लाल ने फरीदाबाद के जीएम डीआईसी को किया सस्पेंड, इस मामले में गिरी गाज

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार करते हुए फरीदाबाद के जीएम डीआईसी को सस्पेंड किया है। उद्योगपतियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। सस्पेंशन ऑर्डर टाइप होने तक सीएम मनोहर लाल उद्योगपतियों के साथ ही बैठे रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को फरीदाबाद में सेक्टर-15 स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल कमल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में शिकायत की थी। उद्योगपतियों की शिकायत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जीएम डीआईसी इतवार सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। इतवार सिंह पर फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के चैरिटेबल ट्रस्ट की बैलेंस शीट को अपलोड करने को लेकर जानबूझकर लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS