पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एक करोड़ के गांजे के साथ 6 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

नूंह : एंटी नारकोटिक सैल व सीआईए तावडू को बडी कामयाबी मिली है, अंतरराज्यीय 6 गांजा तस्कर 956 किलो 750 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने आंध्र प्रदेश से तस्करी की जा रही नशे की यह खेप वाहन में चावल की भूसी के नीचे छिपा कर लाई जा रही थी। पुलिस की टीम गश्त पर फिरोजपुर झिरका-नूंह रोड पर मौजूद थी। उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर के ट्रक जिसके अंदर चावलों का भूसा भरा हुआ है में सैलूर आंध्र प्रदेश से भूसा के अंदर गांजा छुपाकर इसे बेचने के लिये तावडू बुराका लेकर जायेगें। जिस सूचना पर टीम के द्वारा नाकाबन्दी करके उपरोक्त गाडी को 6 नशा तस्करों सहित काबू किया।ट्रक की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसमें चावलों के भूसा के नीचे छुपाकर रखे 32 प्लास्टिक कट्टों में कुल 956 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुराका के आदिल, तावडू के मुकीम, पलवल जिले के मिजान, उड़ीसा निवासी सुशांत बिश्नोई, आंध्र प्रदेश के अनु सुरेश और बक्सर, बिहार निवासी दीपक के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि मादक पदार्थ की आंध्र प्रदेश के सैलूर से तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और अन्य की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। वहीं, हरियाणा डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने एसपी नूंह वरुण सिंगला और उनकी समस्त टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रखें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS