डायल 112 में किया बड़ा बदलाव, अब गाड़ियों का दुरुपयोग नहीं कर सकेगी हरियाणा पुलिस

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा में संगठित अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गठित डायल-112 पर डायल करने की सूरत में महिला हेल्पलाइन और एंबुलेंस की सेवा भी मिल सकेगी। इस दिशा में सूबे के गृहमंत्री विज के निर्देशों के बाद बड़ा बदलाव कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब एनसीआर इलाके के नेशनल हाईवे पर भी 112 की दो-दो गाड़ियां लगाई जा रही हैं, जो मुस्तैदी के साथ में यहां से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखने का काम करेंगे। प्रदेश के गृहमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए अब नेशनल हाइवे केजीपी (कुंडली पलवल मानेसर) पर जहां दो गाड़ियां तैनात रहेंगी, वहीं अंबाला-हिसार और अंबाला-दिल्ली हाइवे पर भी दो-दो गाड़ियां तैनात की जा रही हैं। उक्त गाड़ियां 24 घंटे हालात पर नजर रखेंगी।
डायल 112 के नोडल अधिकारी एएस चावला ने गृहमंत्री को बताया कि अब 1090 और 1091 पर डायल की जरूरत नहीं होगी बल्कि 112 पर डायल करने के साथ ही एंबुलेंस सूचना त्वरित गति से लोगों की मदद करेगी। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन के लिए भी अलग से नंबर की जरूरत नहीं होगी औऱ इस पर डायल करते ही तुरंत मदद होगी। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम 112 की आधुनिक उपकरणों से लैस गाड़ियों में जीपीएस और बाकी उपकरण लगाए गए हैं, इन उपकरणों के लगाए जाने से अब पुलिस कर्मियों, गाड़ियों की लोकेशन, खड़ी गाड़ी में एसी तो नहीं चल रहा। गाड़ी की रफ्तार और बाकी सारी जानकारी कंट्रोल रुम के पास रहेगी। इन गाड़ियों से ओवरस्पीडिंग नहीं हो इसको लेकर भी मुख्यालय के पास में अपडेट रहेगा इस तरह के उपकरण से इसे लैस किया गया है। गाड़ियों के लिए तय की गई सीमा के अंदर वाहन है, या नहीं यह भी साफ रहेगा, इससे ज्यादा दूरी पर ले जाए जाने की सूरत में तुरंत ही मुख्यालय पर अलर्ट आने शुरू हो जाएंगे।
112 में लगातार कर रहे फीडबैक अनुसार सुधार : विज
सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने डायल 112 के कामकाज को लेकर संतोष जाहिर किया और कहा कि बहुत ही कम समय में इस सेवा ने खास स्थान बना लिया है। इतना ही नहीं एंबुलेंस और महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामले में भी अलग से कहीं काल की जरूरत नहीं होगी बल्कि त्वरित गति से महिलाओं की मदद का काम यह टीमें करेंगी। हमने हाइवे पर भी इन गाड़ियों को नजर रखने के लिए तैनात करने का फैसला लिया है, फिलहाल, एनसीआर और अंबाला दिल्ली, अंबाला हिसार, एनसीआर में चार चार गाड़ियां तैनात की जाएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS