राहत : रोहतक पीजीआई में ओपीडी शुरू करने को लेकर बड़ा फैसला, सभी विभागों में होगी मरीजों की जांच

राहत : रोहतक पीजीआई में ओपीडी शुरू करने को लेकर बड़ा फैसला, सभी  विभागों में होगी मरीजों की जांच
X
इस बात की जानकारी एमएस डॉ ईश्वर ने दी है। ओपीडी खुलने के बाद सामान्य मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

रोहतक आने वाले सामान्य मरीजों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बंद की गई रोहतक पीजीआईएम की ओपीडी की शुरुआत अब सोमवार (7 फरवरी) से हो रही है, सुबह 9 से 11 बजे तक कार्ड बनेंगे। इस बात की जानकारी एमएस डॉ ईश्वर ने दी है। उन्होंने बताया यह फैसला कुलपति डॉ अनीता सक्सेना और विभिन्न विभागाध्यक्षों और लैब इंचार्जों की बैठक में लिया गया। जिसमे ओपीडी खोलने और इलेक्टिव ऑपरेशन करने की मंजूरी दी गई। ओपीडी खुलने के बाद सामान्य मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

वहीं कुलसचिव डॉ एच के अग्रवाल ने बताया कि अभी ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल ही रखा जाएगा और मरीजों की संख्या घटने पर सी ब्लॉक को कोविड-19 अस्पताल में बदला जाएगा।

सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी ओपीडी खोलने के निर्देश

मीटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पीजीआईएमएस निदेशक डॉ एस एस लोहचब ने बताया कि कुलपति डॉ अनीता सक्सेना ने नॉन कोविड-19 मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए सोमवार से सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी ओपीडी खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों का सुबह 11:00 बजे तक कार्ड बन जाएगा ,उन्हें चिकित्सक द्वारा देखा जाएगा। डॉ लोहचब ने कहा कि जैसे-जैसे कोविड-19 के केस कम हो जाते हैं तो ओपीडी के समय में धीरे-धीरे और बढ़ोतरी की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार से ही 50% सामान्य सर्जरी भी शुरू की जाएंगी। इसके साथ ही सुरक्षा कर्मचारियों को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के ओपीडी में प्रवेश ना करने दिया जाए।

Tags

Next Story