हरियाणा में बड़ा फ्रॉड : 129 विद्यार्थियों के 10वीं के प्रमाण पत्र मिले फर्जी, बोर्ड की शिकायत पर केस दर्ज

हरियाणा में बड़ा फ्रॉड : 129 विद्यार्थियों के 10वीं के प्रमाण पत्र मिले फर्जी, बोर्ड की शिकायत पर केस दर्ज
X
जांच में पाया गया कि कुछ विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा पास का प्रमाण पत्र अन्य राज्यों के बोर्डों के लगा रखे थे। कई विद्यार्थियों के 10वीं के प्रमाण पत्र हरियाणा शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के समक्ष नहीं मिले।

गोहाना ( सोनीपत )

कोरोना महामारी में परीक्षाएं नहीं होने की आड़ में कई विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षाओं के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर 12वीं कक्षा में दाखिला लिया। हरियाणा में लगभग 129 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए गए, इनमें बरोदा थाना क्षेत्र के गांव का विद्यार्थी भी शामिल हैं। बोर्ड के सचिव कृष्ण की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण ने अपराध जांच विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को शिकायत भेजी थी। उनके अनुसार कोरोना महामारी के चलते अप्रैल 2021 में बोर्ड द्वारा सरकार के आदेश पर परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। उस समय बोर्ड द्वारा तय की गई नीति के अनुसार परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाना था। महामारी की आड़ में 12वीं कक्षा में कई विद्यार्थियों ने 10 वीं कक्षा के फर्जी प्रमाण पत्र लगा दिए थे। जांच में पाया गया कि कुछ विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा पास का प्रमाण पत्र अन्य राज्यों के बोर्डों के लगा रखे थे। कई विद्यार्थियों के 10वीं के प्रमाण पत्र हरियाणा शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा के समक्ष नहीं मिले।

संबंधित विद्यालयों द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश देते समय और परीक्षा की पात्रता से संबंधित दस्तावेजों की जांच नहीं की। प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को किस माध्यम से उपलब्ध हुए, इसके लिए जांच होनी चाहिए। कुछ लोग विद्यार्थियों के आर्थिक शोषण के साथ-साथ उनके भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। फर्जी दस्तावेज करवाने वाले विद्यार्थी भी बराबर के दोषी है। राज्य में 92 विद्यालयों द्वारा 129 विद्यार्थियों को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर दाखिल दिया गया। बोर्ड द्वारा पुलिस को उन बोर्डों की सूची भी उपलब्ध करवाई गई जिनसे विद्यार्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र हासिल किए हैं। बोर्ड द्वारा उन विद्यार्थियों की भी सूची जारी गई जिनके प्रमाण पत्र फर्जी थे। इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रद किया जा चुका है।

Tags

Next Story