बड़ा तोहफा : फेयर प्राइस शॉप पोर्टल का उदघाटन, 2400 राशन डिपुओं की कमान महिलाओं के हाथ में होगी

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने महिलाओं को एक और बड़ा तोहफा देते हुए राज्य के एक तिहाई राशन डिपो (Ration Depot) की कमान महिलाओं को देने की दिशा में कदम उठाया है। राशन डिपो अलॉटमेंट में तेजाब हमले से पीड़ित महिलाओं और विधवाओं को वरीयता देने का भी प्रावधान किया गया है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को "फेयर प्राइस शॉप " के पोर्टल की शुरुआत की। अब इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 3224 नए राशन डिपो के लाइसेंस दिए जाएंगे। इन लाइसेंसों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो कि 7 अगस्त तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं । पोर्टल की शुरुआत करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज से ही राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू हो गया है। प्रदेश में पहले से चल रहे राशन डिपो में महिलाओं के बैकलॉग को पूरा करने के लिए नए लाइसेंस आवंटन में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 3224 में से 2382 राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण और इस विषय को लेकर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता पर यह एक बड़ा कदम है।
जिला स्तर पर छंटनी और चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगा
नए राशन डिपो का आवंटन 1 अगस्त 2022 को लागू पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के तहत किया जाएगा। इसके अंतर्गत 300 लाभार्थी राशनकार्डों पर उचित मूल्य की एक सरकारी दुकान यानी राशन डिपो का संचालन किया जाना है। उन्होंने अपने वायदे को पूरा करने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में राशन डिपो में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया गया है जिसके तहत हर दूसरे डिपो के बाद तीसरा डिपो महिलाओं को अलॉट किया जाएगा। राशन डिपो के लिए आवेदन और चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पहली बार की जा रही है। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त तक अंत्योदय सरल पोर्टल पर आवेदन प्राप्त किए जाने के बाद अगस्त माह में ही जिला स्तर पर छंटनी और चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और 1 सितंबर 2023 को नए डिपो धारकों की सूची जारी कर दी जाएगी। राशन डिपो की अलॉटमेंट की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12वीं हो
राशन डिपो अलॉट के नियमों के अनुसार आवेदनकर्ता संबंधित वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए जिसकी उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच हो। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होना है और आवेदक को कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी अनिवार्य है। राशन डिपो अलॉटमेंट में तेज़ाब हमले से पीड़ित महिलाओं और विधवाओं को वरीयता देने का भी प्रावधान किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS