दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे की यह बड़ी बाधा हुई दूर, अब निर्माण कार्य पकड़ेगा गति

हरिभूमि न्यूज : फरीदाबाद
फरीदाबाद में बाईपास पर बन रहे दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे की एक के बाद एक बड़ी बाधा दूर हो रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सर्वे शाखा ने संतोष नगर, राजीव नगर सेक्टर-32.33 में कच्ची-पक्की करीब 400 झुग्गी का सफाया कर दिया। यहां झुग्गी में रहने वालों ने अधिकारियों से एक-दो दिन में खुद ही तोडक़र निर्माण सामग्री ले जाने का अनुरोध किया, इसके बाद कार्रवाई रोक दी गई। यहां कई झुग्गीवासियों के पास कोर्ट का स्टे था। इसके बाद प्राधिकरण ने इन लोगों को आशियाना स्कीम के तहत फ्लैट भी दे दिए थे। अब प्राधिकरण जल्द सेक्टर-17 प्रेम नगर में झुग्गियों का सफाया करेगा। इसकी तैयारी चल रही है। पुलिस बल मिलते ही दस्ता यहां कार्रवाई करेगा।
एक्सप्रेस-वे की अलाइमेंट में आ रही थी झुग्गियां
संतोष नगर और राजीव नगर में झुग्गियां एक्सप्रेस-वे की अलाइमेंट को प्रभावित कर रही थी। इससे यहां सडक़ बनाने का काम रुका हुआ था। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने यहां लोगों को नोटिस भेजकर सूचित किया। मुनादी भी करा दी गई थी, लेकिन लोगों ने अपने निर्माण नहीं हटाए। इसलिए दस्ते ने जाकर काफी झुग्गियों का सफाया किया। अब दो दिन बाद फिर से टीम जाएगी और जो झुग्गी बची होंगी, उन्हें हटाया जाएगा।
पीएमओ कर रहा निगरानी
इस परियोजना की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय कर रहा है। वहां के अधिकारी यहां अधिकारियों से समय-समय पर जानकारी लेते रहते हैं। जवाबदेही के चलते स्थानीय अधिकारी काम में तेजी दिखा रहे हैं। एक्सप्रेस- वे की राह में एक के बाद एक बाधाएं धीरे-धीरे दूर हो रही हैं। हालांकि अभी बिजली के हाईटेंशन लाइन के टावर, शराब ठेके, ट्यूबवेल, पेट्रोलञसीएनजी पंप शफ्टि होने हैं। बाकी बाईपास के सभी चौराहों पर व्हीकल अंडरपास बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। बड़ौली के सामने 1700 मीटर लंबा एलिवेटेड पुल भी बन रहा है। अगले साल इस एक्सप्रेस-वे का काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। संपदा अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लगभग सारी जमीन पर कब्जा दिया जा चुका है। जो रह रहा है, उसे भी जल्द दे देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS